scorecardresearch
 

कोई MRP से ज्यादा कीमत मांगे तो डॉयल करें ये नंबर

केंद्र सरकार ने किसी भी चीज की MRP से ज्यादा कीमत वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है. साथ ही MRP में हेराफेरी करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
पासवान की लोगों से अपील, शिकायत जरूर कराएं
पासवान की लोगों से अपील, शिकायत जरूर कराएं

केंद्र सरकार ने किसी भी चीज की MRP से ज्यादा कीमत वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है. साथ ही MRP में हेराफेरी करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. उपभोक्ताओं को जागरुक करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर तक जारी कर दिया गया है. हेल्पलाइन नंबर 1800 11 4000 पर कॉल कर लोग अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं.

अधिक कीमत वसूलने वालों पर शिकंजा
दरअसल देश के सिनेमाहॉल, मॉल, होटल या रेस्त्रां में छपी हुई MRP से ज्यादा कीमतें वसूलने की शिकायतें आम बात है. लेकिन अब केंद्र सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई के मूड में है. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री राम विलास पासवान ने एक बैठक में भरोसा दिया कि हेल्पलाइन नंबर पर शिकायतें मिलने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी. पासवान ने कहा कि 'अगर आप किसी जगह पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक या किसी और चीज पर ऐसी बढ़ी हुईं MRP देखें जो बाजार के दाम से ज्यादा है तो जरूर शिकायत करें'.

Advertisement

उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील
पासवान ने मंगलवार को सेंट्रल कंजूमर प्रोटेक्शन काउंसिल की बैठक में माना कि देश में धड़ल्ले से इस नियम का तोड़ा जा रहा है और MRP से ज्यादा कीमतें वसूली जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर लगाम लगाने के लिए उपभोक्ताओं का सहयोग जरूरी है. लोग जब तब शिकायत दर्ज नहीं कराते तब तक कारवाई करना मुश्किल है.

Advertisement
Advertisement