गैंगस्टर छोटा राजन के संदिग्ध सहयोगी फरीद तनाशा हत्याकांड में पुलिस ने सोमवार को 11 गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मकोका और अन्य धाराओं में आरोप पत्र दायर किया.
11 आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका), आईपीसी एवं हथियार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय किया गया है. आरोप पत्र के मुताबिक एक स्थानीय बिल्डर ने तनाशा की हत्या के लिए गैंगस्टर भरत नेपाली से संपर्क किया था क्योंकि तिलक नगर में एक भवन के पुनर्निर्माण को लेकर उनके बीच शत्रुता थी. आरोप पत्र में नेपाली एवं तीन अन्य को भगोड़ा दिखाया गया है. 4620 पन्नों के आरोप पत्र में 168 गवाहों के बयान शामिल हैं जिसमें प्रत्यक्षदर्शी भी शामिल हैं.