जगमोहन डालमिया के खिलाफ कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज जमा कराने के मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने शरद पवार के खिलाफ केस दर्ज किए जाने का निर्देश दिया है.
कोलकाता हाईकोर्ट ने माना है कि शरद पवार ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के खिलाफ कुछ फर्जी दस्तावेज जमा कराए थे. इसी आधार पर कोर्ट ने डालमिया को निर्देश दिया कि वे पवार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराएं.
यह मामला 'पिल्कॉम' से जुड़ा है, जिसमें धोखाधड़ी का केस पहले से चल रहा है. इस केस में निचली अदालत में जगमोहन डालमिया हार गए थे, परंतु हाईकोर्ट के ताजा निर्देश से उन्हें राहत मिली है. आपराधिक मामला दर्ज होने पर निकट भविष्य में शरद पवार की मुश्किलें बढ़ना तय है.