11:49 PM मुंबई में अभी राहत नहीं, मौसम विभाग ने बारिश जारी रहने के जताए आसार
11:06 PM अनुराग कश्यप को ट्विटर पर मिली धमकी, केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
10:55 PM अर्जुन अवॉर्ड के लिए धाविका दुती चंद, खेल रत्न के लिए हरभजन का नाम खारिज
10:35 PM विजय माल्या ने SC में संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की लगाई गुहार
10:11 PM पीठासीन महिला सांसद पर आजम खान की टिप्पणी को जावेद अख्तर ने बताया अभद्र
09:36 PM शरद पवार को एक और झटका, NCP विधायक वैभव पिचड बीजेपी में होंगे शामिल
09:17 PM महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को सुरक्षा बलों ने बचाया, उपराष्ट्रपति ने सराहा
मैं एनडीआरएफ, भारतीय सेना, वायु सेना, नौसेना, पुलिस बल, चिकित्सा दल के सदस्यों तथा स्थानीय प्रशासन एवं नागरिकों का अभिनन्दन करता हूं कि उनके साझा प्रयासों से अतिवृष्टि के कारण फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया जा सका। #MahalaxmiExpress @NDRFHQ
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) July 27, 2019
08:49 PM छत्तीसगढ़ः जगदलपुर में एनकाउंटर में 6 नक्सली ढेर
08:41 PM करगिल विजय दिवस समारोह में बोले मोदी- आतंकवाद मानवतावाद को चुनौती दे रहा
08:21 PM तीनों सेना का आपस में जुड़ना समय की मांग: PM मोदी
08:19 PM आने वाले वक्त में हमारी सेना को आधुनिक साजो-सामान मिलने वाला है: मोदी
08:18 PM गहरे समंदर से असीम अंतरिक्ष तक भारत अपने सामर्थ्य का भरपूर उपयोग करेगा: मोदी
08:17 PM राष्ट्र की सुरक्षा में न किसी प्रभाव में काम होगा, न दबाव में और न अभाव में- मोदी
08:16 PM आज की लड़ाइयां अंतरिक्ष तक पहुंच गई हैं, अब युद्ध का स्वरूप बदल गया- मोदी
08:15 PM युद्ध में पराजित लोग छद्म युद्ध के जरिए अपना राजनीतिक उद्देश्य पूरा कर रहे- मोदी
08:12 PM अटल सरकार में पड़ोसी संग शांति की पहल से दुनिया का नजरिया बदला: मोदी
08:09 PM पाकिस्तान शुरू से ही कश्मीर को लेकर छल करता रहा है: मोदी
08:08 PM बीते 5 सालों में सैनिकों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए: मोदी
08:03 PM करगिल सम्मान समारोह में बोले मोदी- युद्ध सरकारें नहीं लड़तीं, युद्ध पूरा देश लड़ता है
08:02 PM करगिल में विजय भारत की मर्यादा और अनुशासन की जीत थी- पीएम मोदी
08:00 PM करगिल की विजयगाथा हमारी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी- पीएम मोदी
07:59 PM अपना रक्त बहाकर सर्वस्व न्यौछावर करने वालों को मैं नमन करता हूं- पीएम मोदी
07:58 PM करगिल समारोह में बोले पीएम मोदी- सभी शूरवीरों को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं
07:53 PM महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को बदलापुर से स्पेशल ट्रेन में मुंबई रवाना किया गया
06:58 PM दिल्लीः करगिल विजय दिवस समारोह में पहुंचे पीएम मोदी
06:46 PM ग्रेटर नोएडाः जेवर में शेड गिरने से 8 गायों की मौत
06:28 PM PM मोदी को पत्र लिखने वाले बुद्धिजीवियों के खिलाफ बिहार कोर्ट में याचिका दायर
06:11 PM लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह सेना के नए DGMO होंगे
05:43 PM सीबीआई के नोटिस पर बोले डेरेक ओ ब्रायन- संसद सत्र खत्म होने के बाद मिलूंगा
05:12 PM कर्नाटकः बीजेपी विधायक दल की बैठक कल, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
04:49 PM उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना के छह जवान मारे गए
04:32 PM उत्तर भारत में तेज हवा के साथ जारी रहेगा बारिश का दौर
04:14 PM कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने चेलवा नारायण स्वामी मंदिर में की पूजा
03:59 PM महालक्ष्मी एक्सप्रेस से निकाले गए 700 यात्री, गृहमंत्री अमित शाह ने की रेस्क्यू टीमों की तारीफ
03:21 PM महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को लेने के लिए कल्याण से कोल्हापुर जाएगी स्पेशल ट्रेन
Central Railway Chief Public Relations Officer on #MahalaxmiExpress rescue operation: A special train with 19 coaches will leave from Kalyan to Kolhapur with the passengers of Mahalaxmi Express. #Maharashtra pic.twitter.com/lKFs8y54hc
— ANI (@ANI) July 27, 2019
03:15 PM सना सतीश बाबू को कोर्ट ने 5 दिन की ED रिमांड पर भेजा
03:00 PM महाराष्ट्र: सभी यात्रियों को महालक्ष्मी एक्सप्रेस से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
02:45 PM महाराष्ट्र: पुणे में भारी बारिश, सड़कों पर जलभराव
02:22 PM मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन में भारी बारिश के कारण 2 ट्रेनें रद्द, 9 ट्रेनें डायवर्ट
02:11 PM अगस्ता वेस्टलैंड केस: रतुल पुरी के लिए अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में पेश हुए
02:09 PM कश्मीर में 10000 सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती की मंजूरी पर संसद में पक्ष रखेंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे
01:53 PM महालक्ष्मी एक्सप्रेस: यात्रियों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया, अब उन्हें बदलापुर ले जाया जाएगा
Central Railway, Chief Public Relations Officer on #MahalaxmiExpress rescue operation: Evacuated passengers being lodged at safe places from where they will be moved to Badlapur. #Maharashtra pic.twitter.com/Henh9TkmAf
— ANI (@ANI) July 27, 2019
01:28 PM कांग्रेस नेता फैसल खान का आरोप, आजम खान ने गिरवाया था लालपुर का पुल
01:11 PM जम्मू कश्मीर: पुलवामा में IED ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं
01:00 PM महालक्ष्मी एक्सप्रेस को लेकर हालात काबू में: महाराष्ट्र CMO
12:46 PM अगस्ता वेस्टलैंड केस: रतुल पुरी ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, आज सुनवाई
12:34 PM इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जीएसटी दर घटाकर 12% से 5% की गई, 1 अगस्त से लागू: वित्त मंत्रालय
12:22 PM महालक्ष्मी एक्सप्रेस: अब तक 220 लोगों को बचाया गया
12:07 PM संसद में भी महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
Vice President M Venkaiah Naidu in Mumbai: We call ‘Mother India’, we don’t call ‘Father India.’ That’s the importance given to women. They are 50% of the population. Women should get reservation in Parliament too&after giving reservation, give them funds, functions&functionaries pic.twitter.com/sSqilnHPYs
— ANI (@ANI) July 27, 2019
12:03 PM महालक्ष्मी एक्सप्रेस: पहले महिलाओं और बच्चों का बचाव, 117 लोगों को ट्रेन से निकाला गया
NDRF on Mahalaxmi Express rescue: So far, 117 people (female and children) rescued. https://t.co/54D0JSzq0f
— ANI (@ANI) July 27, 2019
12:00 PM महाराष्ट्र: महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों को ट्रेन से निकाल रही है NDRF की टीम
11:41 AM दिल्ली: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीएसटी परिषद की 36वीं बैठक शुरू
11:33 AM महाराष्ट्र: महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों के लिए भेजा जा रहा है खाना
11:23 AM महाराष्ट्र: महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों के लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया
10:52 AM हरियाणा: पलवल में कांवड़ियों से भरी टाटा 407 पलटी, तीन की मौत, 11 घायल
10:32 AM शोपियां एनकाउंटर: मारे गए आतंकियों का नाम मुन्ना लाहौरी और जीनत मीर
10:20 AM महाराष्ट्र: बारिश के बाद यात्रियों के साथ फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, बचाव के लिए पहुंची 3 नाव
09:50 AM हिमाचल प्रदेश: बारिश के बाद भूस्खलन से मंडी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-3 हुआ ब्लॉक
09:34 AM कोयंबटूर: सुलूर के पास कार और ट्रक के बीच टक्कर से 5 लोगों की मौत
09:18 AM पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन, माछिल सेक्टर में सेना का जवान शहीद
09:05 AM यूपी में अमित शाह 65 हजार करोड़ की परियोजनाओं का कल शिलान्यास करेंगे
08:43 AM जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर
08:28 AM जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, दो आतंकवादियों को घेरा गया
08:14 AM दिल्ली: आज करगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
07:50 AM मुंबई: बारिश की वजह से 7 उड़ानें रद्द, 7-8 फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट
07:36 AM दिल्ली: मोईन कुरैशी केस में ED ने सतीश बाबू को किया गिरफ्तार
07:30 AM कश्मीर में भारी संख्या में सेना की तैनाती से लोगों में खौफ: शाह फैसल
07:02 AM महाराष्ट्र: मुंबई में भारी बारिश, 17 उड़ानों का रूट बदला गया
06:30 AM नई दिल्लीः PM मोदी आज करगिल विजय दिवस समारोह में होंगे शामिल
06:07 AM उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल
05:39 AM चंडीगढ़: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से हरियाणा में करेंगे दो दिवसीय दौरा
05:25 AM हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में दो नेपाली महिलाएं ड्रग के साथ गिरफ्तार, केस दर्ज
05:00 AM त्रिपुरा में 994 सीटों पर पंचायत चुनाव आज
04:00 AM टेलीकॉम ऑपरेटर प्रतिनिधियों से सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की मुलाकात आज
03:00 AM मौसम और दैवीय आपदा से यूपी में अब तक 13 की मौत, 14 घायल
02:00 AM आजम खान को झटका, जौहर यूनिवर्सिटी के 140 बीघे जमीन का पट्टा रद्द
01:00 AM दिल्ली में चोरी के आरोप में नाबालिग की पीट पीट कर हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार
12:16 AM कर्नाटक में सोमवार फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे बीएस येदियुरप्पा
12:15 AM कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा ने ली CM पद की शपथ
12:04AM NCP की महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने पद से दिया इस्तीफा
12:00 AM उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून में आज बंद रहेंगे स्कूल