scorecardresearch
 

आपदाओं के बावजूद तरक्की कर रहा बिहार: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पिछले चार साल से लगातार आपदाओं के दौर से गुजरने के बावजूद बिहार तरक्की की राह पर अग्रसर है.

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पिछले चार साल से लगातार आपदाओं के दौर से गुजरने के बावजूद बिहार तरक्की की राह पर अग्रसर है.

देश के 64वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में नीतीश ने कहा कि पिछले चार वर्षों से लगातार आपदाओं के दौर से गुजरने के बावजूद बिहार तरक्की की राह पर अग्रसर है.

नीतीश ने कहा कि अनियमित मानसून के कारण इस साल पूरा बिहार सूखे की चपेट में आ गया है और सूखे की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने गत तीन अगस्त को प्रदेश के 38 जिलों में 28 को सूखाग्रस्त घोषित किया था. उन्‍होंने कहा कि सोमवार को अन्य 10 जिलों की स्थिति की समीक्षा करने के बाद वहां की भी स्थिति बिगड़ती देखकर उन्हें सूखाग्रस्त घोषित करने का निर्णय किया है.

उन्होंने कहा कि बिहार को लगातार चौथे साल प्राकृतिक आपदाओं से जूझना पड़ रहा है. 2006 में भी कम बारिश हुई थी और यहीं से हमने 15 अगस्त के दिन ही किसानों की सहायता के लिए डीजल अनुदान देने का ऐलान किया था, लेकिन उस साल स्थिति संभल गयी और स्वतंत्रता दिवस के दो-तीन दिनों के बाद अच्छी वर्षा हुई. 2007 में बिहार बाढ़ की चपेट में आया. 22 जिलों में बाढ़ का प्रभाव था और लगभग ढाई करोड़ की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई थी, हमने सब लोगों तक राहत पहुंचाया.{mospagebreak}उन्होंने कहा कि 2008 में 18 अगस्त को कुसहा में कोसी नदी का बांध टूटा और प्रलयंकारी बाढ़ से एक बहुत बड़ी आबादी प्रभावित हुई और 10 लाख लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, साढ़े चार लाख लोगों को राहत शिविरों में रखा गया तथा उनके बीच राहत कार्य चलाए गए.

Advertisement
Advertisement