scorecardresearch
 

एक क्लिक में पढ़ें शनिवार दिन भर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, खेल, बिजनेस और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ? जानने के लिए यहां पढ़ें, समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
भारत में भी तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस (फाइल फोटो: PTI)
भारत में भी तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस (फाइल फोटो: PTI)

11:34 PM न्यूयॉर्क में पिछले 24 घंटों में हुई 783 कोरोना मरीजों की मौत

11:05 PM सिंगापुर: शनिवार को सामने आए कोरोना के 191 नए केस, उनमें 51 हैं भारतीय

10:29 PM मध्य प्रदेश में कोरोना के 78 नए केस आए सामने, पॉजिटिव केस बढ़कर हुए 529

10:16 PM कोरोना से अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें, मरने वालों की संख्या हुई 18,860

09:20 PM दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 166 केस, उनमें 128 तबलीगी जमात से जुड़े

08:58 PM छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक जगहों पर अब मास्क पहनना अनिवार्य, जारी हुआ आदेश

08:52 PM दिल्ली: केजरीवाल सरकार ऑटो रिक्शा, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों को देगी 5000 रुपये

08:50 PM यूके: कोरोना वायरस की वजह से हुईं 917 और मौतें, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

08:16 PM मैंगलोर: 10 महीने का कोरोना पॉजिटिव बच्चा हो गया ठीक, अस्पताल से दे दी गई छुट्टी

Advertisement

08:10 PM दिल्ली: फर्श बाजार इलाके की एक मस्जिद से पकड़े गए 4 लोग, की गई लॉकडाउन तोड़ने की कार्रवाई

08:00 PM जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीडिया प्रभारी सफुरा जर्गर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

07:55 PM कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय चिंतित, राज्यों को लिखा खत

07:41 PM एमपी: भोपाल में शनिवार को कोरोना के 12 नए केस आए सामने, शहर में पॉजिटिव केस हुए 131

07:39 PM उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना वॉरियर्स की मौत पर परिजनों को मिलेगी 50 लाख की मदद

07:31 PM लॉकडाउन में लापरवाही बरतने के मामले में दिल्ली पुलिस के 2 एसएचओ हुए लाइन हाजिर

06:57 PM नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाई गई धारा 144

06:14 PM दिल्ली: कश्मीरी गेट के शेल्टर होम में भीषण आग, गुस्साए लोगों ने किया पथराव

06:10 PM आंध्र प्रदेश में आज सामने आए कोरोना के 24 नए मामले, राज्य में पॉजिटिव केस हुए 405

06:03 PM पश्चिम बंगाल: सीएम ममता ने लोगों से धार्मिक परंपराएं घरों में ही करने की अपील की

06:01 PM पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद शिवराज बोले- हम इस समय लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं

Advertisement

05:58 PM J-K: कोरोना के 17 नए केस आए सामने, कुल पॉजिटिव केस बढ़कर हुए 224

05:46 PM यूपी में आज 17 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, उनमें से 8 तबलीगी जमात से जुड़े

05:22 PM कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के कुल 7529 मरीज, अब तक गई 242 लोगों की जान

05:20 PM पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद उद्धव ठाकरे बोले- 30 अप्रैल तक जारी रहेगा लॉकडाउन

04:53 PM गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को लिखी चिट्ठी, लॉकडाउन में लापरवाही का उठाया मुद्दा

04:50 PM लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री करने वाले ठेकों का लाइसेंस होगा निरस्त: गाजियाबाद एसएसपी

04:26 PM देश में अब तक 1.70 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए गए: स्वास्थ्य मंत्रालय

04:25 PM एम्स में स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई: स्वास्थ्य मंत्रालय

04:22 PM देश में कोरोना के इलाज के लिए 586 अस्पताल और एक लाख से ज्यादा आइसोलेशन बेड: स्वास्थ्य मंत्रालय

04:08 PM कोरोना को लेकर जागरूकता का काम जारी: गृह मंत्रालय

04:06 PM दिल्ली: मुंडका इलाके के बक्करवाला में कोरोना के 30 नए मामले, आइसोलेशन सेंटर में थे सभी

04:02 PM PM ने कहा कि हमें लॉकडाउन से समझौता नहीं करना चाहिए, 15 दिन और बढ़ाने का सुझाव: CM येदियुरप्पा

Advertisement

03:46 PM देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 7,447, संक्रमण से अब तक 239 लोगों की मौत

03:35 PM लॉकडाउन बढ़ाने का PM का फैसला सही, कई विकसित देशों से बेहतर भारत की स्थिति: सीएम केजरीवाल

03:26 PM पीएम मोदी आज रात लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं: सूत्र

03:12 PM फरीदाबाद में एक और पॉजिटिव केस, अब तक 29 कोरोना मामलों की पुष्टि

03:05 PM दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 17 लाख के पार

02:47 PM दुनियाभर में कोरोना का कहर, स्विट्जरलैंड में मौत का आंकड़ा 1000 पार

02:22 PM राजस्थान के CM ने की पीएम मोदी के लॉकडाउन के फैसले की तारीफ, बढ़ाने का दिया सुझाव

01:36 PM पंजाब के मोहाली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 50

पंजाब के मोहाली के जवाहरपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को भी जवाहरपुर में दो नए केस सामने आए हैं. इसे मिलाकर अब जवाहरपुर में ही 34 केस हो चुके हैं. इसके साथ ही मोहाली में संक्रमितों का आंकड़ा 50 पहुंच गया है.

01:22 PM कर्नाटक में कोरोना के 7 नए केस, राज्य में कुल पीड़ितों की संख्या हुई 214

12:59 PM कोरोना संकट: पंजाब के सीएम ने केंद्र सरकार से की 500 करोड़ रुपये की मांग

Advertisement

12:55 PM COVID-19 से निपटने के लिए सभी राज्यों को पैसा दे केंद्र सरकार: ममता बनर्जी

12:31 PM दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को दिया लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव

12:11 PM अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से कहा- कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए लॉकडाउन

12:01 PM महाराष्ट्र: अकोला के एक अस्पताल में कोरोना मरीज ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र के अकोला में तबलीगी जमात से जुड़े 30 वर्षीय एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि यह शख्स शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और अस्पताल में आइसोलशन में था. उसने आइसोलेशन वार्ड के बाथरूम के अंदर ब्लेड से गला काटकर जान दे दी.

11:44 AM महाराष्ट्र में 12 घंटे में कोरोना के 92 नए केस, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1666

11:25 AM COVID-19: गुजरात में 54 नए केस, राज्य में कुल 432 मामलों की पुष्टि

11:06 AM लॉकडाउन पर मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक शुरू

11:04 AM चीन में कोरोना के 46 नए मामलों की पुष्टि, 3 की मौत

10:25 AM गाजियाबाद: डासना के सरकारी चिकित्सा अधीक्षक कोरोना संक्रमित

10:15 AM कोरोना से केरल में तीसरी मौत, 71 साल के व्यक्ति की गई जान

09:47 AM दिल्ली: रोहिणी इलाके में कार में मिली डेड बॉडी, कल शाम से घर से गायब था शख्स

Advertisement

09:30 AM झारखंड: कोरोना के 3 नए पॉजिटिव केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 17

झारखंड में शनिवार सुबह कोरोना के 3 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद अब झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. नए पॉजिटिव संक्रमण में रांची, हजारीबाग व कोडरमा जिला के एक-एक मरीज शामिल हैं. झराखंड के कोडरमा जिले से यह कोरोना का पहला मामला सामने आया है.

09:02 AM पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 1035 नए केस, 40 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

08:49 AM आगरा में कोरोना के 3 और नए केस, अब तक 92 मामलों की पुष्टि: डीएम प्रभु एन. सिंह

08:36 AM कोरोना: देश में अब तक 7447 पॉजिटिव केस, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 239

08:29 AM अमेरिका में कोरोना संक्रम‍ितों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 5 लाख के पार

07:58 AM कोरोना: इटली में 3 मई और आयरलैंड में 5 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

07:24 AM अमेरिका ऐसा पहला देश है, जहां 24 घंटों में कोरोना से गई 2 हजार से ज्यादा की जान

07:22 AM लॉकडाउन बढ़ने पर आज हो सकता है फैसला, मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी करेंगे बात

06:40 AM कश्मीरः कुलगाम के नंदीमर्ग के एनकाउंटर, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

Advertisement

05:34 AM महाराष्ट्रः औरंगाबाद में 2 और कोरोना पॉजिटिव केस मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 20

04:45 AM कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए इटली ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

04:25 AM कोरोना वायरस का संकटः आयरलैंड ने 5 मई तक बढ़ाई लॉकडाउन की अवधि

03:56 AM कश्मीरः कुलगाम के नंदीमर्ग के एनकाउंटर, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संभाला मोर्चा

02:50 AM छत्तीसगढ़ः कोरोना पॉजिटिव 16 साल का लड़का इलाज के बाद ठीक, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

01:38 AM कोरोना के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा मिलने पर मालदीव ने भारत को कहा-शुक्रिया

12:43 AM फ्रांस में कोरोना संक्रमण से फिर 987 की मौत, यहां मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 13 हजार पार

12:03 AM जयपुर: कोरोना वॉरियर्स के लिए सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, मृत्यु होने पर परिजनों को 50 लाख की मदद

12:03 AM दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से मारे जाने वालों का आंकड़ा हुआ एक लाख के पार

12:02 AM UK: सुधर रही है प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत, डॉक्टरों से की बात

Advertisement
Advertisement