scorecardresearch
 

BHU: प्रोफेसर फिरोज खान ने ज्वाइन करने के बाद कहा- मेरी इच्छा है, तभी यहां हूं

संस्कृत प्रोफेसर डॉ. फिरोज खान ने कहा कि बीएचयू में आकर उनको अच्छा लग रहा है, लेकिन वो इस विवाद पर कुछ भी नहीं बोलेंगे.

Advertisement
X
डॉ. फिरोज खान
डॉ. फिरोज खान

  • फिरोज खान ने संस्कृत में दिया जवाब, कहा- संस्कृत में ही बोलूंगा
  • संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग से दिया इस्तीफा

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय से डॉ. फिरोज खान ने इस्तीफा दे दिया है और कला संकाय के संस्कृत विभाग में ज्वाइन कर लिया है. जब आजतक ने डॉ. फिरोज खान से सवाल किया कि बीएचयू में आकर आपको कैसा लग रहा है, तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस मामले पर अभी यहां कुछ नहीं बोल सकता हूं. हालांकि मेरी इच्छा है, तभी मैं यहां आया हूं.’

फिरोज खान का यह बयान उस समय सामने आया है, जब वो अपनी नई नियुक्ति के बाद कला संकाय के संस्कृत विभाग में ज्वाइन करने पहुंचे थे. उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ‘मैंने सब कुछ कह दिया. मैं अब इस पर बार-बार क्या बोलूं?’ जब फिरोज खान से सवालों के जवाब हिंदी में देने के लिए कहा गया, तो उन्होंनें कहा, ‘मैं संस्कृत में ही बात करूंगा.’

Advertisement

वहीं, जब संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष कौशलेंद्र पांडेय ने बयान जारी कर फिरोज खान के इस्तीफा देने की जानकारी दी, तो फिरोज खान की नियुक्ति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपना धरना खत्म कर दिया है और जश्न मनाया है.

विभागाध्यक्ष ने बयान में कहा कि ‘आपकी भावनाओं और अनुरोध के अनुरूप’ आप सभी को सूचित किया जा रहा है कि संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त डॉ. फिरोज खान ने 9 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया. लिहाजा अब सभी छात्र अपने अध्ययन-अध्यापन और परीक्षा की तैयारियों में जुट जाएं.

आपको बता दें कि बीएचयू के संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति की गई थी. इसके बाद छात्रों ने उनकी नियुक्ति का विरोध करना किया था और 7 नवंबर से धरने पर बैठ गए थे.

(इनपुट- रोशन जायसवाल)

Advertisement
Advertisement