पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. हावड़ा में ताजा हिंसा का एक मामला सामने आया है. रविवार को बाजार कर घर लौटे रहे तृणमूल कार्यकर्ता को अपराधियों ने गोली मार दी. हालांकि गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई और वे बाल-बाल बच गए. जख्मी हालत में तृणमूल कार्यकर्ता को हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पीड़ित कार्यकर्ता का नाम निमाई दे (46) है.
घटना रविवार सुबह सांतरागाछी बाजार के पास हुई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस और तृणमूल नेता मौके पर पहुंच गए. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. हमलावर बाइक से पहुंचे थे.
जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह निमाई दे अपने बेटे को लेकर बाजार करने आए थे. बाजार करके वह घर लौट रहे थे कि इसी दौरान दो हमलावर बाइक से पहुंचे और फायरिंग कर दी. दोनों गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई. गोली नहीं लगते देख बदमाशों ने फिर से पिस्तौल में गोली भर कर फायर करने की कोशिश की लेकिन भीड़ जुटने के पहले ही दोनों वहां से भाग निकले. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार, निमाई का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले तीन-चार साल से वे अपराध की दुनिया से निकल गए थे और तृणमूल कांग्रेस से जुड़ गए थे.