आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस.आर रेड्डी के बेटे जगन मोहन रेड्डी की तेलंगाना यात्रा को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है. यात्रा के विरोध में टीआरएस ने तेलंगाना के 10 ज़िलों में आज बंद का एलान किया है.
टीआरएस का आरोप है कि जगन मोहन की यात्रा के चलते ही तेलंगाना में हिंसा हुई. जगन अपने पिता की मौत के बाद जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिलने के लिए निकले थे.
लेकिन वारंगल के महबूबाबाद स्टेशन पर यात्रा के विरोध में जमकर हिंसा हुई. इस दौरान 8 पुलिसवालों समेत 24 लोग घायल हुए. इसके बाद नलगोंडा के वांगीपल्ली में जगन को हिरासत में ले लिया गया लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
उधर जगन ने अपनी यात्रा को रद्द करने से इनकार किया है और कहा है कि वो उप चुनाव के बाद फिर से यात्रा शुरू करेंगे.