scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई ओपनः सेरेना, फेडरर चौथे दौर में पहुंचे

आस्ट्रेलियाई ओपन में लगातार दूसरे खिताब की ओर मजबूत से कदम बढ़ाते हुए सेरेना विलियम्स ने तीसरे दौर में कार्ला सुवारेज नवारो को हराया. जबकि दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी रोजर फेडरर को स्पेन के अल्बर्ट मोनटानेस को हराया.

Advertisement
X

सेरेना विलियम्स ने आस्ट्रेलियाई ओपन में लगातार दूसरे खिताब की ओर मजबूत से कदम बढ़ाते हुए तीसरे दौर में कार्ला सुवारेज नवारो को 6-0, 6-3 से हराया. सेरेना ने इसके साथ ही अपनी बहन वीनस की हार का बदला भी चुकता कर लिया जिन्हें कार्ला ने पिछले साल दूसरे दौर में हराया था.

वीनस और सेरेना अब सेमीफाइनल में संभाविक टक्कर की ओर बढ़ रही हैं क्योंकि वीनस ने भी आस्ट्रेलिया की कैसी डेलाकुआ को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. सेरेना को केवल पहले सेट के अंतिम चरणों में ही परेशानी का सामना करना पड़ा जब गेम जीतने के लिए उन्हें आठ सेट प्वाइंट की जरूरत पड़ी और यह अंक 13 बार ड्यूस हुआ.

सेरेना ने मैच के बाद कहा, ‘निश्चित तौर पर 6.0 की जीत में यह सबसे मुश्किल सेट था. मैंने अपने आप से कहा, सेरेना, इसके लिए अपने उपर अधिक दबाव मत डालो. अधिक से अधिक बुरा यह होता कि स्कोर 5-1 हो जाता. लेकिन मैंने संघर्ष जारी रखा.’

एक अन्य मुकाबले में दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी रोजर फेडरर को स्पेन के अल्बर्ट मोनटानेस को 6-3, 6-4, 6-4 से हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई. स्विट्जरलैंड के इस स्टार खिलाड़ी की मेलबर्न में यह 50वीं जीत है. उन्होंने यहां अपने रिकार्ड 15 ग्रैंडस्लैम खिताब में से तीन जीते हैं.

{mospagebreak}क्वार्टर फाइनल में फेडरर के संभावित प्रतिद्वंद्वी निकोलेई डेवीडेंको ने भी अपना बेहरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए 30वें वरीय अर्जेन्टीना के जुआन मोनाको को 6-0, 6-3, 6-4 से बाहर का रास्ता दिखाया. डेवीडेंको फाइनल में फर्नान्डो वर्दास्को से भिड़ेंगे जो पिछले साल सेमीफाइनल में पांच सेट चले मुकाबले में स्पेन के अपने हमवतन रफेल नडाल से हार गये थे.

वर्दास्को ने आस्ट्रिया के स्टीफन कूबेक के वायरस के कारण मैच के बीच से हटने पर अगले दौर में जगह बनाई. कूबेक जब मैच से हटे तब वह पहला सेट 6-1 से हार चुके थे.

छठे वरीय डेवीडेंको लगातार 12 मैच जीते चुके हैं जिसमें पिछले साल विश्व टूर फाइनल और इस साल दोहा में फेडरर और नडाल के खिलाफ जीत भी शामिल हैं. यह 28 वर्षीय रूसी खिलाड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन में कभी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया है. पुरुष एकल मे नोवाक ड्यूकोविच ने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्टोमिन को सीधे सेटों में 6-1, 6-1, 6-2 से हराया. यह 22 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी अगले दौर में पालैंड के लुकाज कुबोट का सामना करेगा जिन्होंने मिखाइल यूज्नी के दाहिनी कलाई में दर्द के कारण तीसरे दौर के मैच से हटने पर अगले दौर में प्रवेश किया.

{mospagebreak}सेरेना अगले दौर में 13वीं वरीय स्थानीय खिलाड़ी समंथा स्टोसुर से भिड़ेंगी जिन्होंने इटली की अल्बर्टा ब्रियांती को 6-4, 6-1 से हराया. दूसरी तरफ वीनस को अगले दौर में इटली की 17वीं वरीय फ्रांसेस्का शियावोन का सामना करना है जिन्होंने अग्निएस्का रदवांस्का को 6-2, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

अन्य मैचों में बेलारूस की सातवीं वरीय विक्टोरिया आजरेंका ने इटली की तातियाना गार्बिन को 6-0, 6-2 से हराया जबकि चीन की ली ना ने डेनिएला हंतुकोवा को 7-5, 3-6, 6-2 से मात दी.

Advertisement
Advertisement