स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति सहित भारत के पांच खिलाड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन की युगल स्पर्धा में भाग ले रहे हैं."/> स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति सहित भारत के पांच खिलाड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन की युगल स्पर्धा में भाग ले रहे हैं."/> स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति सहित भारत के पांच खिलाड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन की युगल स्पर्धा में भाग ले रहे हैं."/>
 

आस्ट्रेलियाई ओपन युगल में पांच भारतीय

स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति सहित भारत के पांच खिलाड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन की युगल स्पर्धा में भाग ले रहे हैं.

Advertisement
X

स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति सहित भारत के पांच खिलाड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन की युगल स्पर्धा में भाग ले रहे हैं.

पिछले साल मार्क
नोल्स के साथ उप विजेता रहे भूपति ने इस बार बेलारूस के मैक्स मिर्नई के साथ जोड़ी बनायी है. उन्हें चौथी वरीयता दी गयी है और उनका पहला मुकाबला जर्मनी के माइकल कोलमैन और फिनलैंड के जार्को नेमीनेन की जोड़ी से होगा.

अनुभवी पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार लुकास डलूही को तीसरी वरीयता मिली है और उनका शुरुआती मैच चेक गणराज्य की जोड़ी लियोस फ्रीडल और डेविड स्काच से होगा.

सोमदेव
देववर्मन और प्रकाश अमृतराज एकल के मुख्य ड्रा में जगह बनाने में असफल रहे लेकिन उन्हें युगल में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है . वह कल पहले मैच में जेम्स कारटेनी और ट्रेविस रेटेनमेयर की अमेरिकी जोड़ी से भिड़ेगे.

डेविस कप
खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने पाकिस्तान के अपने करीबी दोस्त आयसम उल हक कुरैशी के साथ जोड़ी बनायी है और उनका पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के रिक डि वोएस्ट और अमेरिका के स्काट लिपस्की से होगा. पेस और भूपति दोनों ने अब तक आस्ट्रेलियाई ओपन का युगल खिताब नहीं जीता है.

Advertisement
Advertisement