scorecardresearch
 

हादसे का शिकार हुआ सेना का हेलीकॉप्टर, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली एयरबेस पर सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के बरेली एयरबेस पर सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

एक आर्मी अधिकारी ने बताया, 'ये हादसा आज (बुधवार) सुबह हुआ. इसमें तीन अधिकारियों की मृत्यु हो गई.' तीन अधिकारियों में दो पायलट, जबकि एक इंजीनियर शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक हेलीकॉप्टर अपनी रूटीन उड़ान भर रहा था.

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर में कुछ गड़बड़ी दिखाई देने लगी. कुछ ही देर में इसमें आग लग गई और ये एयरबेस पर आ गिरा. वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.

Advertisement
Advertisement