scorecardresearch
 

धीरूभाई के नक्शे कदम पर अनिल, निवेशकों के साथ बांटेंगे कमाई

देश के शीर्ष पांच उद्योग घरानों में से एक के मुखिया अनिल अंबानी ने कहा है कि उनका समूह न सिर्फ धन संपदा बढ़ाने में विश्वास रखता है, बल्कि इसे निवेशकों के साथ बांटने में भी विश्वास करता है.

Advertisement
X

देश के शीर्ष पांच उद्योग घरानों में से एक के मुखिया अनिल अंबानी ने कहा है कि उनका समूह न सिर्फ धन संपदा बढ़ाने में विश्वास रखता है, बल्कि इसे निवेशकों के साथ बांटने में भी विश्वास करता है.

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी (अनिल के पिता) का सिद्धान्त और दर्शन भी यही कहता है. उन्होंने कहा कि सबसे नया समूह होने के बावजूद अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की गिनती आज देश के शीर्ष पांच उद्योग घरानों में होती है. रिलायंस कैपिटल की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि रिलायंस कैपिटल के सामने अभी विकास के काफी अवसर मौजूद हैं.

रिलायंस कैपिटल के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए अंबानी ने चार साल की छोटी सी अवधि में समूह द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों को गिनाया. रिलायंस साम्राज्‍य का 2006 में बंटवारा हुआ था. उन्होंने कहा कि हमारा समूह देश के शीर्ष कारोबारी घरानों में सबसे युवा है. पर हम पहले चार उद्योग घरानों में अपना स्थान बना चुके हैं.

उन्होंने कहा कि समूह के शेयरधारकों की संख्या एक करोड़ है और वह रोजाना 23 करोड़ ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है. अंबानी ने कहा, ‘हमारे साथ एक करोड़ शेयरधारकों का भरोसा है. दुनिया में यह अपनी तरह का सबसे बड़ा परिवार है.’ उन्होंने कहा कि धीरूभाई अंबानी मानते थे कि उद्योगपति का धर्म सिर्फ धन संपदा बनाना ही नहीं है, बल्कि उसे निवेशकों के साथ बांटना भी है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि समूह के कर्मचारियों की संख्या 1,20,000 है. यह देश में किसी अन्य उद्योग समूह से अधिक है. ‘हमारे कर्मचारियों की औसत आयु 30 साल से कम की है.’ उन्होंने बताया कि एडीएजी समूह का बाजार पूंजीकरण 1,25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है.

Advertisement
Advertisement