वाइस एडमिरल करमबीर सिंह ने शुक्रवार को नौसेना प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले, एडमिरल सुनील लांबा नौसेना प्रमुख का कार्यभार संभाल रहे थे. वाइस एडमिरल करमबीर सिंह ने शुक्रवार साउथ ब्लॉक में एक समारोह में नौसेना प्रमुख के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया.
शपथ ग्रहण करने के बाद वाइस एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा, मेरे पूर्ववर्तियों ने नौसेना नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. मेरा प्रयास रहेगा कि मैं उनके प्रयासों को जारी रखूं और राष्ट्र को एक ऐसी नौसेना प्रदान करूं जो मजबूत, विश्वसनीय और समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा चुनौती को पूरा करने के लिए तैयार हो.
बता दें कि अंडमान और निकोबार कमांड प्रमुख बिमल वर्मा ने करमबीर सिंह की नए प्रमुख के तौर पर नियुक्ति को चुनौती दी थी. वर्मा ने सबसे वरिष्ठ अधिकारी होने के बावजूद शीर्ष पद के लिए नजरअंदाज करने का मामला उठाया था. उनका मामला सशस्त्र बल अधिकरण (एएफटी) के समक्ष लंबित है, जबकि रक्षा मंत्रालय ने उनकी आपत्ति को खारिज कर दिया है.
Delhi: Admiral Karambir Singh takes over as the chief of the Naval staff. pic.twitter.com/oHRcWbybC9
— ANI (@ANI) May 31, 2019
एएफटी ने हालांकि गत बुधवार को करमबीर सिंह के मामले में निर्णय आने तक पद संभालने को लेकर हरी झंडी दे दी. लांबा की सेवानिवृत्ति की वजह से रक्षा प्रतिष्ठान के शीर्ष पद पर बदलाव करना पड़ रहा है. वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन को करमबीर सिंह के स्थान पर पूर्वी नौसेना की कमान सौंपी गई है.