scorecardresearch
 

आरुषि हत्याकांडः तलवार दंपति को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली

आरुषि हत्याकांड में तलवार दंपति को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केस की सुनवाई देश की सर्वोच्च अदालत में ही होगी. हालांकि कोर्ट ने इसके साथ ही तलवार दंपति को अपना पासपोर्ट जमा कराने का आदेश भी दिया है.

Advertisement
X
आरुषि हत्याकांड
आरुषि हत्याकांड

आरुषि हत्याकांड में तलवार दंपति को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केस की सुनवाई देश की सर्वोच्च अदालत में ही होगी. हालांकि कोर्ट ने इसके साथ ही तलवार दंपति को अपना पासपोर्ट जमा कराने का आदेश भी दिया है.

गौरतलब है कि राजेश तलवार ने गाजियाबाद की अदालत के उस जमानती वारंट के खिलाफ याचिका दायर की थी जिसमें उन्हें और उनकी पत्नी नूपुर तलवार के खिलाफ उनकी पुत्री आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के लिए वारंट जारी किया गया है.

तलवार दंपत्ति ने इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था जहां उनकी याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया था. हाईकोर्ट ने कहा था कि इस मामले में गाजियाबाद कोर्ट में केस जारी रहेगा और नूपुर तलवार को हाजिर होना होगा.

तलवार दंपती ने अपने खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने संबंधी सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले को चुनौती दी थी. गौरतलब है कि 14 वर्षीय आरुषि मृत अवस्था में अपने घर में मई 2008 में मिली थी और इसके एक दिन बाद घर की छत से नौकर हेमराज का भी शव बरामद किया गया था.

Advertisement
Advertisement