टेलीविजन कार्यक्रम 'राखी का इंसाफ' के विरुद्ध मानहानि के मामले में दो और गवाहों के बयान दर्ज होने के बाद अदालत ने सम्मन जारी करने को लेकर बहस के लिए चार जनवरी की तारीख नियम की हैं.
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योत्सना सिंह ने मामले में चार जनवरी नियत की है जिसमें अदालत द्वारा राखी सावंत सहित सात लोगों के विरुद्ध सम्मन जारी करने पर बहस सुनी जायेगी .
गत 20 नवम्बर 2010 को अदालत में मानहानि का मामला दायर किया गया था. इसमें राखी सावंत सहित सात लोगों के विरुद्ध दंडित करने की प्रार्थना की गई थी.