scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: दही-हांडी प्रतियोगिता में 1 की मौत, 40 घायल

मुंबई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दही हांडी प्रतियोगिताओं के दौरान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 40 घायल हो गए.

Advertisement
X
दही-हांडी प्रतियोगिता
दही-हांडी प्रतियोगिता

मुंबई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दही हांडी प्रतियोगिताओं के दौरान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 40 घायल हो गए.
रायगढ़ जिले के दिघी गांव में शुक्रवार को मानव श्रृंखला बना कर हांडी तोड़ने की कोशिश में गिरने से एक गोविंदा की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि दही हांडी प्रतियोगिता में दुर्घटना से मुंबई में 22 लोग घायल हो गए जबकि 18 अन्य राज्य के विभिन्न इलाकों में घायल हुए.

पुलिस ने बताया कि दिघी गांव के कुडगांव इलाके में दुर्वास पाटील (19 वर्ष) की छह स्तरीय मानवश्रृंखला से गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मुंबई में 300 गोविंदा संघ एवं लड़कियों की 60 टीमें मानव श्रृंखला बनाकर ऊंचाई पर टंगी दही या मक्खन भरी हांडी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए पुरस्कार राशि एक करोड़ रुपये तक की रखी गई है.

Advertisement
Advertisement