scorecardresearch
 

नीतीश ने दी मोदी को जन्मदिन की बधाई

कभी एक साथ तस्वीर प्रकाशित करने पर एतराज करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर सोमवार को बधाई दी.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

कभी एक साथ तस्वीर प्रकाशित करने पर एतराज करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर सोमवार को बधाई दी.

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

नीतीश सरकार के एक मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी मनाया था. गिरिराज की उपस्थिति में जब संवाददाताओं ने नीतीश से सवाल किया तो बिहार के मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘गिरिराज जी जन्मदिन मना रहे हैं तो आपको (पत्रकारों को) क्या एतराज है? जन्मदिन है तो हम भी बधाई देते हैं.’ मुख्यमंत्री ने मजाक के अंदाज में कहा, ‘गिरिराज जी से मुझे शिकायत है कि उन्होंने मुझे जन्मदिन का केक नहीं खिलाया.’

सोमवार को इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई ने पटना में नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया. इस क्रम में बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने केक भी काटा.

Advertisement

गिरिराज ने इस मौके पर कहा, 'आज हम ऐसे व्यक्ति का जन्मदिन मना रहे हैं जिन्होंने न केवल देश के निर्माण में बड़ा योगदान दिया है, बल्कि देश के लोग उन्हें अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मोदी-विरोध पर उन्होंने कहा कि दोनों मुख्यमंत्री विकास पुरुष हैं और दोनों में किसी प्रकार का मतभेद नहीं है.

उल्लेखनीय है कि नीतीश ने कुछ दिन पूर्व एक अंग्रेजी समाचारपत्र को दिए गए साक्षात्कार में खुले तौर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से आम चुनाव के पूर्व प्रधानमंत्री पद के लिए किसी धर्म निरपेक्ष छवि वाले व्यक्ति के नाम की वकालत की थी. वैसे, नीतीश और नरेंद्र मोदी में मतभेद बिहार विधानसभा चुनाव के समय भी सामने आये थे.

Advertisement
Advertisement