गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर गृह मंत्री पी चिदंबरम की आईपीएस अधिकारियों के मुद्दे पर टिप्पणी को लेकर उनकी शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.
मोदी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘कांग्रेस नीत संप्रग सरकार गुजरात की लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.’ मोदी ने कहा, ‘गृह मंत्री (पी चिदंबरम) ने कल जो टिप्पणियां की थीं उसका उद्देश्य राज्य के पुलिस बल में अनुशासनहीनता को बढ़ावा देना है.’ मोदी ने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा है कि जो लोग ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.
मोदी ने प्रधानमंत्री को यह पत्र चिदंबरम के कल के उस बयान के बाद लिखा है जिसमें कहा गया था कि अगर प्रभावित अधिकारी चाहेंगे तो कंेद्र गुजरात के आईपीएस अधिकारियों के मुद्दे पर हस्तक्षेप कर सकता है.