scorecardresearch
 

मायावती की संपत्ति हुई 111 करोड़ रुपये

मायावती भले ही यूपी की सीएम ना रहीं लेकिन वह अब भी दिनोंदिन अमीर होती जा रही हैं. 5 साल में दोगुनी हो गई है मायावती की दौलत. ताजा आंकड़ों के मुताबिक मायावती अब 111 करोड़ की मालकिन हैं.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

मायावती भले ही यूपी की सीएम ना रहीं लेकिन वह अब भी दिनोंदिन अमीर होती जा रही हैं. 5 साल में दोगुनी हो गई है मायावती की दौलत. ताजा आंकड़ों के मुताबिक मायावती अब 111 करोड़ की मालकिन हैं.

जनता की नजरों में बीएसपी का नक्शा भले ही बुलंद ना रहा हो, यूपी में बीएसपी भले ही बुरी तरह हारी हो, लेकिन पार्टी सुप्रीमो मायावती की संपत्ति दिन-दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है..दो साल में मायावती की संपत्ति में 25 फीसदी का इजाफा हो गया है.

आंकड़ों के मुताबिक मायावती सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गईं हैं. यूपी के गरीब दलितों की मुखिया मायावती 111 करोड़ की मालिकन हो गईं हैं. यानी 56 साल की मायावती ने अपनी उम्र से दोगुनी कमाई की है. राज्यसभा के लिए नामांकन भरते वक्त मायावती ने अपनी कुल संपत्ति का एलान किया है, जिसके मुताबिक मायावती की आवासीय और व्यावसायिक जायदाद, बैंक का कैश, सोने और हीरों के जेवरात वगैरा सब मिलाकर करीब 111 करोड़ की संपत्ति है.

Advertisement

2010 में मायावती ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद का चुनाव लड़ा था. उसवक्त के आंकड़ों के मुताबिक मायावती की संपत्ति दो साल में 25 फीसदी बढ़ गई है.

2010 में मायावती की कुल संपत्ति थी 88 करोड़, जो अब बढ़कर 111 करोड़ रुपये पहुंच गई है. जबकि 2007 में माया की कुल संपत्ति 52 करोड़ रुपये ही थी. यानी 5 साल में दोगुने से ज्यादा हो गई मायावती की दौलत.

यूपी की जनता ने 5 साल अपनी तरक्की का इंतजार किया और इंतजार ही करती रही पर सूबे की मुखिया मायावती की दौलत जरूर सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती रही.

Advertisement
Advertisement