भारतीय अमेरिकी समुदाय की देव आनंद को श्रद्धांजलि
अभिनेता तथा फिल्म निर्माता देवानंद के निधन से भारतीय अमेरिकी समुदाय सकते की हालत में है. उनके प्रशंसकों के साथ ही उन लोगों को उनके निधन की खबर से गहरा आघात लगा है जो उन्हें निजी तौर पर जानते थे. उन्होंने देवानंद के निधन को भारतीय सिनेमा के एक युग की समाप्ति करार दिया है.
X
- वाशिंगटन,
- 06 दिसंबर 2011,
- (अपडेटेड 06 दिसंबर 2011, 8:18 PM IST)