विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने शुक्रवार को संकेत दिया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी का 26/11 आतंकी हमले जैसी घटना दोबारा नहीं होने की गारंटी नहीं देने का बयान उनकी घरेलू बाध्यता के कारण दिया गया हो सकता है.
कृष्णा ने पहले गिलानी का बयान देखे बिना कुछ भी कहने से इनकार किया लेकिन बाद में कहा ‘‘बयान कभी-कभी स्थानीय राजनीतिक घटनाओं के कारण उत्पन्न बाध्यताओं के कारण दिया जाता है.’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा ‘‘इसलिए सम्पूर्ण स्थिति को देखने की जरूरत है जैसी बात हमारे विभाग (विदेश) और रक्षा विशेषज्ञों ने कही है और तब इन रास्तों पर हमें आगे बढ़ना होगा.’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत से भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है. कष्णा ने कहा ‘‘हमारी कोई बड़ी योजना नहीं है. हम पाकिस्तान के साथ अपने संबंध को बढ़ाना चाहते हैं और इस दिशा में काम कर रहे है.’’