भारत-पाकिस्तान सम्रग वार्ता प्रक्रिया की बहाली में भूमिका निभाने से अमेरिका ने इन्कार किया है. अमेरिकी रक्षामंत्री राबर्ट गेट्स ने आज इस बात की संभावना से इंकार कर दिया कि वर्ष 2008 में मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से बाधित भारत.पाकिस्तान सम्रग वार्ता प्रक्रिया बहाल करने में अमेरिका कोई भूमिका निभायेगा.
गेट्स ने कहा, ‘‘मैं इन दोनों देशों के साथ बहुत लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं और मुझे लगता है कि जो एक बात बीते कई दशकों से कही जा रही है वह यह है कि भारत और पाकिस्तान को अपने द्विपक्षीय दिक्कतें, द्विपक्षीय तरीके से ही निपटानी होंगी.’’
दोनों मुल्कों के बीच समग्र वार्ता प्रक्रिया बहाल करने में अमेरिका भूमिका के बारे में पूछे गए एक सवाल पर गेट्स ने कहा, ‘‘यदि हम किसी एक पक्ष या दोनों पक्षों की किसी तरह मदद करते हैं, हम ऐसा चाहेंगे, लेकिन हम यह समझते हैं कि वह इसे द्विपक्षीय तरीके से निपटाना पसंद करेंगे.’’
गेट्स ने अलकायदा और लश्कर ए तैयबा को मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार बताया और कहा कि भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए यह साझा खतरा है.