CBSE Class x Result घोषित कर दिये गए हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा का दिल्ली क्षेत्र का परिणाम घोषित किया है.
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि सीबीएसई की वेबसाइट पर दिल्ली क्षेत्र का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया.
छात्र 10वीं परीक्षा का परिणाम http://www.results.nic.in/ और http://www.cbseresults.nic.in/ पर देख सकते हैं.
पंचकुला, अजमेर और इलाहाबाद क्षेत्र के परीक्षा परिणाम आज शाम चार बजे जारी किये जायेंगे जबकि भुवनेश्वर और गुवाहाटी क्षेत्र के परिणाम चार जून 2011 को सुबह 10 बजे जारी किये जायेंगे. पटना क्षेत्र के परिणाम जारी करने की तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी.
अधिकारी ने कहा कि 10वीं कक्षा का परिणाम ग्रेडिंग प्रणाली के तहत घोषित किया गया है जिसमें कक्षा में फार्मेटिव एवं समेटिव मूल्यांकन में छात्रों के प्रदर्शन को तवज्जो दी गई है. इसके तहत छात्रों की पाठ्येतर गतिविधियों को भी महत्व प्रदान किया गया है.
परीक्षा परिणाम के बारे में दिल्ली के छात्र नेशनल इंफार्मेटिक्स सेंटर की टेलीफोन संख्या 24357270 और एमटीएनएल टेलीफोन नंबर 28127030 से प्राप्त कर सकते हैं.