लंबे दौर के ‘पत्र-युद्ध’ के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भटटाचार्य केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम से मिलने पहुंच गए हैं. दोनों के बीच राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि चिदंबरम बुद्धदेव को कई पत्र लिखकर राज्य में लगातार हो रही राजनीतिक हिंसा पर गहरी चिन्ता का इजहार कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.
लालगढ में कथित माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा सात जनवरी को कुछ गांव वालों की हत्या किये जाने के बाद चिदंबरम ने बुद्धदेव को सभी कार्यक्रम पुनर्निर्धारित कर दिल्ली तलब किया था लेकिन बुद्धदेव ने जनवरी के तीसरे सप्ताह से पहले आने में असमर्थता जतायी थी.
बैठक से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बुद्धदेव की चिदम्बरम के साथ बहुप्रतीक्षित इस मुलाकात के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था के हालात, नक्सलियांे के खिलाफ चल रहे अभियान, कथित माकपा सशस्त्र कैडरों की हिंसा सहित राजनीतिक हिंसा जैसे मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है.
बुद्धदेव बुधवार रात ही कोलकाता रवाना हो जाएंगे, क्योंकि गुरुवार सुबह उन्हें राज्य कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करनी है.
बुधवार की बैठक में मुख्यमंत्री केन्द्र सरकार को तृणमूल-माओवादी की कथित सांठगांठ को लेकर वाम मोर्चे के दावे की पुष्टि के लिए कुछ सबूत सौंप सकते हैं.