पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी पर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने की दिशा में बहुत कम कोशिश करने का आरोप लगाया.
भट्टाचार्य ने जादवपुर के हल्टू में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने प्रणव मुखर्जी से ‘राशनिंग प्रणाली’ की समीक्षा करने के लिए कदम उठाने की मांग की थी, लेकिन इस दिशा में बहुत अधिक जिम्मेदारी का परिचय नहीं दिया गया.’
उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर रोक लग सकती थी, बशर्ते कि देश भर में चीनी और प्याज जनवितरण प्रणाली के जरिए बेचे जाते.