बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत नया जाफर गांव के निकट बुधवार को देर रात एक बस के पलट जाने से पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो दर्जन से अधिक अन्य यात्री घायल हो गये.
साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतकों में अररिया जिला निवासी जहूर मियां (35), मोहम्मद जहूर (23), मोहम्मद फुलई (33), कमरुददीन मियां (40) और मोहम्मद इजहार (33) शामिल है.
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुये लोगों को इलाज के लिये जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से छह की हालत चिंताजनक बनी हुयी है.
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर यह दुर्घटना बस चालक द्वारा वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण हुई. यह बस अररिया जिला से पटना जा रही थी.