scorecardresearch
 

सीबीआई के सामने तीन अगस्त को पेश होंगे बालकृष्ण: प्रवक्ता

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के मामले में आचार्य बालकृष्ण तीन अगस्त को सीबीआई के सामने पेश होंगे.

Advertisement
X

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के मामले में आचार्य बालकृष्ण तीन अगस्त को सीबीआई के सामने पेश होंगे.

यह जानकारी उनके प्रवक्ता हरिशंकर मिश्रा ने दी. उन्होंने यह भी बताया कि पतंजलि योगपीठ के कोषाध्यक्ष स्वामी मुक्तानंद को पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के बैंक खातों के संचालन का प्रभार दिया गया है जिन्हें अब तक बालकृष्ण देखा करते थे.

दूसरी ओर चार अगस्त को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाए जाने वाले आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन की यहां पतंजलि योगपीठ में व्यापक तैयारियां चल रही हैं.

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने 29 अगस्त तक बालकृष्ण की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और उनसे तीन अगस्त को सीबीआई के सामने पेश होने को कहा था. सीबीआई ने उन्हें पेश होने के लिए चार अगस्त तक की मोहलत दी थी.

Advertisement
Advertisement