महाराष्ट्र सरकार के मुम्बई पर पिछले साल नवम्बर में हुए आतंकवादी हमले की जांच रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की तैयारी के बीच केंद्रीय मंत्री विलाराव देशमुख ने सोमवार को हमले के समय महत्वपूर्ण पदों पर आसीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
मुम्बई पर आतंक हमले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले देशमुख ने कहा ‘‘पिछले एक वर्ष में किसी भी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है. जिम्मेदार पदों पर आसीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में निर्णय लिया जाना चाहिए.’’
26/11 हमले के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री आर आर पाटिल के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल को भी इस्तीफा देना पड़ा था. देशमुख ने कहा ‘‘इसका अर्थ यह नहीं है कि वह हमले के लिए जिम्मेदार थे. यह लोगों की नाराजगी के मद्देनजर हुआ और नेताओं ने जिम्मेदारी स्वीकार की.’’ केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री ने कहा कि उन्हें मुम्बई पर आतंकी हमले के संदर्भ में राम प्रधान समिति की रिपोर्ट राज्य विधानसभा में पेश किये जाने की जानकारी है.