प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा
गैंग रेप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पिछले दो दिनों में पुलिस ने बर्बरता पूर्ण रवैया अपनाया है और प्रदर्शनकारी किसी भी सूरत में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. सोमवार को भी इंडिया गेट और जंतर मंतर के आसपास प्रदर्शनकारी जुटेंगे और सरकार से बलात्कार के मामलों में फांसी की मांग करेंगे.
व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को 13वीं द्विपक्षीय वार्ता के लिए दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान दोनों देश नए सुरक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे.
प्रदर्शन को लेकर प्रशासन की सख्ती
गैंगरेप को लेकर विरोध पर सख्ती के बाद इंडिया गेट को खाला करा लिया गया है. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और सोमवार को दस मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.
झारखंड में खतरे में अर्जुन मुंडा सरकार
झारखंड में अर्जुन मुंडा सरकार पर संकट गहरा गया है. जेएमएम के विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी में हडकंप मचा हुआ है. मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंच चुके हैं.