16 जनवरी को देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए पढ़ें.
आज बढ़ेंगे डीजल, एलपीजी के दाम?
आज सात रेस कोर्स रोड पर कुछ ही घंटे बाद यूपीए की कैबिनेट मीटिंग होने वाली है और इस मीटिंग के बाद महंगाई से जूझ रही जनता के लिए चौंकाने वाली खबरें आ सकती हैं. सरकार डीजल के दामों में इजाफा करने और एलपीजी सिलेंडर देने के नियमों में संशोधन पर विचार कर सकती है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने इससे पहले कल इशारों-इशारों में ही कड़े फैसले के संकेत दे दिए.
खाद्य तेल पर बढ़ेगा आयात कर?
कैबिनेट कमेटी ऑन इकॉनमिक अफेयर्स यानी सीसीईए की मीटिंग में आज खाद्य तेलों पर आयात कर बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है. कृषि मंत्रालय ने क्रूड एडिबल ऑयल पर पांच परसेंट आयात कर लगाने का प्रस्ताव दिया है ताकि देश के उद्योगों और किसानों को फायदा पहुंचाया जा सके. फिलहाल क्रूड एडिबल ऑयल पर कोई आयात कर नहीं लगता.
LOC पर हाईलेवल मीटिंग
सरहद पर तेजी से बदलते हालात के साथ राजधानी दिल्ली में भी सियासी पारा चढ़ने लगा है. आज प्रधानमंत्री आवास पर होने वाली कैबिनेट बैठक में एलओसी पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा आज रक्षा मंत्री एके एंटनी हाईलेवल मीटिंग ले सकते हैं. इस बैठक में आर्मी चीफ, रक्षा सचिव और डीजीएमओ के अलावा कई सीनियर अफसर मौजूद रहेंगे.
पाकिस्तानी कलाकार होंगे विदा
जयपुर में हो रहे लिटररी फेस्ट से भी पाकिस्तान के कलाकारों की आज विदाई हो सकती है. लिटररी फेस्ट में कलाकारों को शो परफॉर्म करना था लेकिन शिवसेना समेत कई संगठन इनकी मौजूदगी का विरोध कर रहे हैं और मुमकिन है कि पाक कलाकार आज शहर छोड़ देंगे और पाकिस्तान लौट जाएंगे.
सीपीएम की सेंट्रल कमेटी मीटिंग आज से
आज से कोलकाता में सीपीएम की सेंट्रल कमेटी मीटिंग होगी और 19 तक चलने वाली इस मीटिंग में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर भी खास चर्चा होगी. सीपीएम नेता वृंदा करात के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट में अहम मामलों की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज जकिया जाफरी केस में सुनवाई हो सकती है, जिसमें 60 अफसरों को क्लीन चिट देने और केस बंद करने को चुनौती दी गई है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में आज वीआईपी सुरक्षा पर भी सुनवाई हो सकती है. इसे दिल्ली गैंगरेप केस के बाद अहम माना जा रहा है.