पाकिस्तान को लेकर ये जुमला काफी पुराना है कि हर देश के पास एक फौज होती है, लेकिन पाकिस्तान तो फौज के पास एक देश है. पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी फौज परदे के पीछे शांत पड़ी हुई थी. परदे के पीछे तो वो आज भी है, लेकिन सियासत की बारीक नजरें कुछ बता रही हैं. वो बता रही हैं कि सामने आए कादरी के लॉन्ग मार्च और प्रधानमंत्री राजा परवेज की गिरफ्तारी के सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने पाकिस्तान में घरेलू मोर्चे पर मचा दिया है घमासान.