scorecardresearch
 

दुनिया के सबसे उम्रदराज शख्स से 60 साल छोटी है चौथी बेगम

10 मार्च 1872 में जन्मे फेरोज-उन-दीन मीर कश्मीर के सीमावर्ती इलाके उरी में बिना किसी सहारे और मदद के चलते-फिरते हैं. 141 साल की उम्र में भी उन्होंने कभी किसी भी दवाई का प्रयोग नहीं किया.

Advertisement
X
फेरोज-उन-दीन मीर
फेरोज-उन-दीन मीर

10 मार्च 1872 में जन्मे फेरोज-उन-दीन मीर कश्मीर के सीमावर्ती इलाके उरी में बिना किसी सहारे और मदद के चलते-फिरते हैं. 141 साल की उम्र में भी उन्होंने कभी किसी भी दवाई का प्रयोग नहीं किया.

भारत में है दुनिया का सबसे उम्रदराज शख्‍स?

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाके उरी के रहने वाले फेरोज-उन-दीन मीर ने अपने ही जीवन में वह सब कुछ देखा है जिसके लिए हमें इतिहास के पन्‍ने खंगालने पड़ते हैं. उनकी मानें और उनके पास मौजूद सरकारी दस्तावेज के अनुसार उनका जन्म 10 मार्च 1872 में हुआ और इस वक्त उनकी उम्र 141 साल है जो दुनिया में सबसे ज्‍यादा उम्र वाले जीवित आदमी हैं. वे इस उम्र में भी अपने पैरों पर चलते हैं और वो भी बिना किसी की मदद के.

फेरोज-उन-दीन मीर ने 4 शादियां की हैं और उनकी चौथी बीवी उन से करीब 60 साल छोटी है. उनके 8 बच्‍चे भी हैं और उनके पहले बेटे के बच्‍चों के बच्‍चे भी शादीशुदा हैं.

फेरोज-उन-दीन मीर के परिवार का कहना है कि वे जब भी कभी बीमार हुए हैं तो उन्होंने किसी भी दवाई का सेवन नहीं किया और वैसे भी वे बहुत कम बीमार रहते हैं. उनके बेटे अब्दुल मजीद कहते हैं कि वे काफी सादा खाना खाते हैं.

Advertisement

फेरोज-उन-दीन मीर का आधा परिवार पाकिस्तान में है और बंटवारे से पहले वे रावलपिंडी में ही काम करते थे.

Advertisement
Advertisement