scorecardresearch
 

13 सितंबर 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन...

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन...
10.45 PM:  अहमदाबाद में मोदी ने कहा, अटल-आडवाणी महान नेता हैं.
10.35 PM: ताजपोशी के बाद दिल्‍ली से अहमदाबाद पहुंचे नरेंद्र मोदी. एयरपोर्ट पर मोदी का हुआ भव्‍य स्‍वागत. मोदी के स्‍वागत में गुजरात सरकार का पूरा मंत्रिमंडल पहुंचा.
9.53 PM: BJP के PM उम्‍मीदवार मोदी ने वाजपेयी से की मुलाकात.
9.22 PM: अरुण जेटली को मिल सकता है चुनाव प्रचार समित‍ि के प्रमुख का पद.
9.21 PM: चुनाव प्रचार समित‍ि के प्रमुख का पद छोड़ेंगे मोदी.
8.25 PM: अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी.
8.06 PM: आडवाणी के घर से निकले मोदी.
8.00 PM: आडवाणी से मिले मोदी, दोनों के बीच करीब आधा घंटा बात हुई.
7.57 PM: उद्धव ठाकरे ने कहा, समुद्र मंथन से अमृत निकला.
7.33 PM: लाल कृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे नरेंद्र मोदी
7.30 PM: बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि आडवाणी हमारे मार्गदर्शक हैं. आशीर्वाद पहले भी मिलता था और आगे भी मिलता रहेगा.
7.29 PM: नरेंद्र को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर तृणमूल कांग्रेस का टिप्पणी से इनकार. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि यह बीजेपी का अंदरुनी मामला.
7.28 PM: सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात ने कहा कि यह साफ बीजेपी को असली नेता आरएसएस है.
7.25 PM: नरेंद्र को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर तृणमूल कांग्रेस का टिप्पणी से इनकार. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि यह बीजेपी का अंदरुनी मामला.
7.23 PM: बीजेपी नेता वेंकैया नायडू ने कहा कि अगर आडवाणी जी आते तो ज्यादा अच्छा संदेश जाता. दुख है इस बात का.
7.20 PM: आडवाणी से मुलाकात करने के लिए रवाना हुए नरेंद्र मोदी.
7.19 PM: नरेंद्र मोदी को बधाई देने के लिए बीजेपी दफ्तर पहुंचे शिवसेना नेता संजय राउत.
7.18 PM: पेट्रोल हुआ महंगा. पेट्रोल की कीमतों में 1.63 रुपये की बढ़ोतरी.
7.13 PM: जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि संघ बीजेपी को चला रहा है. हमें उनके फैसले के बारे में पहले से पता था.
7.10 PM: मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट किया, नरेंद्र भाई बधाई ......सुशासन के आगमन और कुशासन के खात्मे का संग्राम शुरू.
6.44 PM: लाल कृष्ण आडवाणी ने राजनाथ सिंह को लिखी चिट्ठी. बैठक में नहीं जाने के फैसले को सही ठहराया.
6.42 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी के प्रति लोगों में नया विश्वास
6.40 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की संकट की घड़ी से गुजर रहा है.
6.38 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम पार्टी को जरूर जीत दिलाएंगे.
6.37 PM: पीएम प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूं. मुझ जैसे कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
6.36 PM: नरेंद्र मोदी ने मुरली मनोहर जोशी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया.
6.32 PM: राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मोदी आडवाणी जी के घर आशीर्वाद लेने जाएंगे.
6.31 PM: बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी में चुनाव से पहले पीएम उम्मीदवार करने का चलन. 1996 से 2009 तक हमने ऐसा ही किया है. इस मुद्दे पर आज संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. बोर्ड ने फैसला लिया है कि नरेंद्र मोदी बीजेपी के पीएम उम्मीदवार होंगे.
6.29 PM: बीजेपी संसदीय बोर्ड में मोदी के नाम पर प्रस्ताव पास
6.28 PM: बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे
6.26 PM: नरेंद्र मोदी होंगे बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार. संसदीय बोर्ड ने लगाई मुहर.
6.20 PM: बीजेपी दफ्तर पहुंचे नरेंद्र मोदी
6.12 PM: बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए नरेंद्र मोदी
5.41 PM: लाल कृष्ण आडवाणी बैठक में नहीं होंगे शामिल. संसदीय बोर्ड की बैठक में नहीं लेंगे हिस्सा. गाड़ी से उतरकर घर वापस गए.
5.37 PM: बीजेपी दफ्तर पहुंचीं सुषमा स्वराज
5.34 PM: थोड़ी देर में बीजेपी दफ्तर के लिए रवाना होंगे लाल कृष्ण आडवाणी
5.30 PM: संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे वेंकैया नायडू
5.27 PM: संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुईं सुषमा स्वराज.
5.25 PM: गुजरात भवन पहुंचे नरेंद्र मोदी
5.15 PM: बीजेपी दफ्तर पहुंचे राजनाथ सिंह और अनंत कुमार
5.10 PM: संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए राजनाथ सिंह. नितिन गडकरी, अनंत कुमार और राम लाल भी रवाना हुए.
4.56 PM: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचे
4.45 PM: नरेंद्र मोदी के नाम पर मानें लाल कृष्ण आडवाणी. सूत्रों के हवाले से खबर.
4.25 PM: क्रिकेटर एस श्रीसंत पर लाइफ बैन. बीसीसीआई ने लगाया बैन. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग का मामला.
4.20 PM: आज शाम 5.30 बजे होगी बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक. बीजेपी दफ्तर में होगी मीटिंग.
3.53 PM: आडवाणी-राजनाथ की मुलाकात खत्म. अपने घर लौटे बीजेपी अध्यक्ष. 
3.50 PM: दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी बीजेपी का भविष्य हैं, तो बीजेपी का कोई भविष्य नहीं है.
3.48 PM: किरण बेदी ने ट्वीट किया, 'न्याय हुआ! न्यायपालिका धन्यवाद! आपने कानून में भरोसा कायम रखा है. जय हिंद.'
3.45 PM: एस श्रीसंत ने कहा कि मैंने कभी खेल से गद्दारी नहीं की. उम्मीद करता हूं कि बीसीसीआई मुझे फिर से देश के लिए खेलने का मौका देगी.
3.18 PM: मध्य प्रदेश के सागर में मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि मैं पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली जाउंगा.
3.15 PM: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट किया, आज की सजा सभी रेप के आरोपियों को कड़ी चेतावनी है. इस फैसले के बाद ऐसी घिनौनी हरकत करने से पहले लोग सोचेंगे.
3.14 PM: कांग्रेस नेता शकील अहमद ने ट्वीट किया, 'बचाव पक्ष के वकील एपी सिंह द्वारा सरकार और गृहमंत्री पर लगाए गए आरोपों पर हैरान हूं.' एपी सिंह ने आरोप लगाया है कि सरकार और गृहमंत्री सुशील शिंदे ने फांसी की सजा के लिए दबाव बनाया था.
3.12 PM: गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि न्याय हुआ, मैं जज साहब की बात से सहमत हूं कि ऐसे क्राइम बर्दाश्त नहीं होंगे. इस फैसले से सही संदेश गया है.'
3.10 PM: अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए नरेंद्र मोदी.
3.07 PM: लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात करेंगे राजनाथ सिंह
3.06 PM: बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा कि बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक शाम 5 होगी.
3.05 PM: गृहमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस फैसले का स्वागत करता हूं.
2.55 PM: दिल्ली गैंगरेपः फैसला सुनाते वक्त कोर्ट ने कहा कि समाज में महिलाओं के खिलाफ हिंसा में वृद्धि हो रही है. ऐसे में हम इस तरह के अपराध को अनदेखा नहीं कर सकते. इस तरह के क्राइम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
2.44 PM: बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे.
2.40 PM: दिल्ली गैंगरेपः फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद चारों दोषी कोर्ट में चीख-चीख कर रोए.
2.36 PM: दिल्ली के वसंत विहार गैंगरप केस में फैसला. ज्योति सिंह पांडेय के हत्यारों का फांसी की सजा. मुकेश, विनय, पवन और अक्षय ठाकुर को फांसी. साकेत कोर्ट ने सुनाई सजा.
2.30 PM: दिल्ली गैंगरेपः चारों दोषियों को फांसी की सजा
2.23 PM: दिल्ली गैंगरेप: चारों दोषियों को कोर्ट रूम में लाया गया
2.12 PM: संसदीय बोर्ड की बैठक तय नहीं: सुषमा स्वराज
2.04 PM: राजनाथ सिंह ने उद्धव ठाकरे को बताया कि आज शाम 5 बजे मोदी के नाम का ऐलान किया जाएगा.
2.02 PM: मोदी को लेकर राजनाथ सिंह ने उद्धव ठाकरे और प्रकाश सिंह बादल से फोन पर बात की.
1.38 PM: मोदी को समर्थन पर आडवाणी खेमे ने रखी शर्तें. गुजरात सीएम पद से इस्तीफा दें मोदी. चुनाव समिति के अध्यक्ष का पद छोड़ें.
1.32 PM: दिल्ली गैंगरेप के चारों दोषियों को साकेत कोर्ट लाया गया.
1.30 PM: मोदी को लेकर लाल कृष्ण आडवाणी का रुख नरम हुआ. सहमति बनने के आसार. आरएसएस के सूत्रों के हवाले से खबर.
1.07 PM: आज दिल्ली आ रहे हैं नरेंद्र मोदी. संसदीय बोर्ड की बैठक में लेंगे हिस्सा. सूत्रों के हवाले से खबर.
1.01 PM: लाल कृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज और अनंत कुमार
12.57 PM: लाल कृष्ण आडवाणी मिलने जा रहे हैं नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज और अनंत कुमार.
12.15 PM: सुषमा स्वराज के घर पहुंचे नितिन गडकरी. अनंत कुमार पहले से मौजूद.
12.12 PM: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि पहले भी बीजेपी ने कई पीएम उम्मीदवार घोषित किए हैं, पर उन्हें ध्वस्त किया गया है.
12.10 PM: नितिन गडकरी और लाल कृष्ण आडवाणी की मुलाकात खत्म. करीबन डेढ़ घंटे दोनों नेताओं की बातचीत हुई.
11.55 AM: नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि यह बीजेपी का अंदरुनी मामला. ऐसे लोगों यूपी की जनता नहीं चुनेगी.
11.33 AM: मार्च 2014 तक महंगाई दर घटकर 5.5 फीसदी हो जाने की उम्मीद.
11.30 AM: मोदी को लेकर राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की.
11.10 AM: सुषमा स्वराज से मुलाकात कर रहे हैं अनंत कुमार.
11.08 AM: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज देश को उम्मीद सिर्फ बीजेपी में दिखती है. लोग कांग्रेस से निराश हैं.
11.04 AM: आसाराम ने राजस्थान हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दी. नाबालिग से रेप के आरोप में जेल में बंद हैं आसाराम.
10.53 AM: अयोध्या में 75 लोगों को हिरासत में लिया गया.
10.50 AM: टीवी कलाकार श्वेता तिवारी को भी सेवा कर विभाग का समन.
10.45 AM: निर्देशक इमतियाज अली को सेवा कर विभाग का समन. 10-20 लाख रुपये का सेवा कर नहीं देने का मामला.
10.30 AM: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि गुरुवार रात को उद्धव ठाकरे की नरेंद्र मोदी बात हुई. हमारी पार्टी मोदी के नाम का समर्थन करेगी.
10.22 AM: लाल कृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे बलबीर पुंज.
10.20 AM: लाल कृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे नितिन गडकरी.
10.15 AM: ज्योति सिंह पांडेय की मां ने कहा कि मेरी बेटी के हत्यारों को फांसी की सजा मिले.
10.10 AM: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट किया कि आज फैसलों का शुक्रवार है. उम्मीद करता हूं कि सभी फैसले देश की उम्मीदों के मुताबिक हों.
10.00 AM: नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की. उद्धव ठाकरे ने उन्हें बधाई दी और समर्थन देने की बात कही.
8.10 AM: आईपीएल मैच फिक्सिंग में जांच रिपोर्ट आई, फिक्सिंग में श्रीसंत, अंकित चव्‍हाण दोषी साबित.
5.30 AM: दिल्ली गैंगरेप केस में आज सबसे बड़े इंसाफ का दिन, फास्ट ट्रैक कोर्ट दोषियों को सुनाएगी सजा. मंगलवार को कोर्ट ने चारों आरोपियों को दोषी करार दिया था, फांसी या उम्र कैद पर टिकी नजर.
5.30 AM: बीजेपी आज लगा सकती है नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी पर मुहर, शाम पांच बजे बीजेपी संसदीय दल की बैठक. संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होंगी सुषमा स्वराज, अंबाला दौरा रद्द किया.
5.15 AM: मुजफ्फरनगर हिंसा में मरनेवालों की संख्या पहुंची 43. मुजफ्फरनगर में 38, बागपत में 3, सहारनपुर और मेरठ में एक-एक की मौत.
4.45 AM: यासीन भटकल से पूछताछ में बड़ा खुलासा, देश में दस से बारह आत्मघाती आतंकी मौजूद. भटकल ने किया खुलासा महिला दस्ता भी साथ, त्यौहारों पर बड़े हमले की साजिश.
4.30 AM: आसाराम को खाना होगा अभी जेल का ही खाना, घर से खाना मंगाने के मामले में 16 सितंबर तक टली सुनवाई.

Advertisement
Advertisement