इन दिनों बारिश ने पूरे देशभर में कहर मचा रखा है. जगह-जगह से मानसूनी आफत की तस्वीरें सामने आ रही हैं. राजस्थान के धौलपुर में पार्वती नदी की उफनती लहरों में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां नदी की धार में एक ट्रैक्टर ट्राली फंस गई. इसमें पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन तो किसी तरह बच निकले, लेकिन दो लोगों की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ना सिर्फ लाशें ढूंढी, बल्कि डूबे ट्रैक्टर को भी निकाला. दरअसल बुधवार को ट्रैक्टर ट्राली से पांच लोग जा रहे थे. ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को पार्वती नदी में उतार दिया. नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर ट्राली समेत पलट गया. तीन लोग तो किसी तरह से पार्वती की लहरों से बचकर निकल गए, लेकिन दो लोग फंस गए. एनडीआरएफ की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों की लाशें बरामद कर लीं. पानी का बहाव इतना तेज था कि एनडीआरएफ के लोगों को भी पसीना छूट गया. देखिए ये Video.
A tractor and trolley overturned after getting stuck in the swelling Parvati river in Rajasthan's Dholpur. Out of five people, three somehow escaped, but two people died. The NDRF team not only found the dead bodies but also pulled out the submerged tractor. Watch this report.