scorecardresearch
 
Advertisement

उफनती लहरों में फंसी जान, देखें जल प्रलय में जिंदगी बचाते 'देवदूत'

उफनती लहरों में फंसी जान, देखें जल प्रलय में जिंदगी बचाते 'देवदूत'

देश के अलग अलग हिस्सों में इन दिनों मूसलाधार बारिश और बाढ़ से आफत मची हुई है. जहां तहां पानी भरा हुआ है. बाढ़ के विकराल रूप से आम जनजीवन अस्तव्यस्त है और इसी बीच बाढ़ में फंसे लोगों के लिए देवदूत बनकर उनकी जिंदगी बचाने की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. हम आपको तीन तस्वीरें दिखाएंगे. पहली तस्वीर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की है जहां पानी के तेज बहाव में डूब रहे एक शख्स को कुछ लोग बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर ठाणे की है जहां भारी बारिश के बीच एक शक्स पुल के नीचे फंस गया. और तीसरी तस्वीर भुवनेश्वर की है जहां राहत और बचाव के काम में लगे लोगों को बोट के सहारे बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित जगहों पर लेकर जा रहे हैं. इन्हीं देवदूतों की वजह से मुश्किल में फंसे कई लोगों को नया जीवन मिल रहा है.

Scenes of destruction and desperation have emerged from several states of the country. The record-breaking torrential rains triggered floods in most of the states. Normal life has gone off-track due to the natural disaster in the meantime, many pictures are also coming out of many angels who are saving the lives of the people trapped in the floods.

Advertisement
Advertisement