scorecardresearch
 

राजस्थान: सरकार से नाराज संत महात्मा और गौभक्त उतरे सड़कों पर

समस्त गौभक्तों ने सरकार को यह चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार उनकी 15 सूत्री घोषणा पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 जनवरी को होने वाली सभा से पहले लागू नहीं किया गया तो सभी उस सभा का बहिष्कार करेंगे.

Advertisement
X
सरकार से नाराज संत महात्मा और गौभक्त उतरे सड़कों पर
सरकार से नाराज संत महात्मा और गौभक्त उतरे सड़कों पर

राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर हजारों की तादाद में संत महात्माओं के साथ गौभक्तों ने वसुंधरा सरकार पर कई आरोप लगाए. सरकार से नाराज संत महात्मा और गौभक्त ने कहा है कि भाजपा ने घोषणा पत्र की मांगों को चार साल होने के बाद भी अब तक पूरा नहीं किया है. राजस्थान सरकार से नाराज संत महात्मा और गौभक्तों ने आरोप लगाया है कि सरकार गायों को मिलने वाली सहायता में रोड़े अटका रही है.

बता दें कि समस्त गौभक्तों ने सरकार को यह चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार उनकी 15 सूत्री घोषणा पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 जनवरी को होने वाली सभा से पहले लागू नहीं किया गया तो सभी उस सभा का बहिष्कार करेंगे.     

इससे पहले गौभक्तों ने संत महात्मओं के साथ मिलकर सभा की, उसके बाद सड़कों पर उतर कर पूरे शहर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की उसके बाद कलेक्ट्रेट के आगे धरना दे कर ADM के हाथों में अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.   

Advertisement

आप को बता दें कि शेखावाटी में गौसेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष संत दिनेशगिरी महाराज ने कहा है कि सरकार को चार साल के उप्पर होने को आए है, लेकिन अपने चुनाव संकल्प पत्र के वादे नहीं मान रही है. जो योजना पहले गायों के लिए थी उसे भी बंद कर दी गई है. अगर मांगे नहीं मानी जाती है तो आगे बड़ा आन्दोलन होगा और प्रदेश के गौसेवा संचालक 2500 गौशालाओं के 6 लाख गौवंश को सरकार को सौंप देंगे.      

वहीं भरतपुर में भी गौशाला संचालकों और साधु संतों ने आक्रोश रैली निकालकर गौरक्षा के लिए मुख्यमंत्री के नाम उप-जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व अपने घोषणा पत्र में गौरक्षा के लिए जो 15 वादे किए थे उनको लागू करें.

बता दें कि भरतपुर के गौशाला संचालकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि जिले में 13 गौशाला पंजीकृत है लेकिन उनके लिए विगत एक वर्ष से किसी भी प्रकार का अनुदान नहीं दिया गया है. जिससे गौशाला संचालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिले की गौशालाओं में क्षमता से अधिक गौवंश भरा हुआ है. लेकिन सरकार उनके खाने पीने और उनके उचित इलाज के लिए कोई भी प्रयास नहीं कर रही है.

Advertisement

साधु संतों ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राजस्थान सरकार सुराज संकल्प पत्र-2014 में शामिल गोवंश कल्याण के गौसेवा व गौरक्षा के सभी बिन्दुओं का पूर्ण मनोवेग से अविलम्ब क्रियान्वयन करें.

Advertisement
Advertisement