scorecardresearch
 

Rajasthan Weather: स्कूल के समय में बदलाव, भगवान के लिए कूलर...राजस्थान के इस जिले में गर्मी ने छुड़ाया पसीना

Heat Wave in Rajasthan: कई राज्य भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. राजस्थान के जिले फतेहपुर शेखावाटी में मई के पहले दिन ही लोगों को गर्म हवा का सामना करना पड़ा. फतेहपुर शेखावाटी में हालात ऐसे हैं कि लोग घर से निकलने से बच रहे हैं. यहां दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू जैसे हालात नजर आते हैं.

Advertisement
X
Rajasthan Weather Updates
Rajasthan Weather Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अप्रैल में सिर्फ 3 दिन 40 डिग्री से कम रहा तापमान
  • गर्मी के चलते बदला गया स्कूलों का समय

Rajasthan Temperature Today: पिछले कई दिनों से भारत के कई राज्य भीषण गर्मी का कहर झेल रहे हैं. यूपी, दिल्ली, बिहार, हरियाणा, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में मई के पहले दिन गर्मी का सितम देखने को मिला. यहां लगातार दूसरे दिन तापमान 45 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. 

मंदिरों में भगवान के लिए लगे कूलर

फतेहपुर शेखावाटी में गर्मी से ऐसे हालात हैं कि शहर में दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक सड़कें एकदम खाली नजर आती हैं. जिले में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आते है. फतेहपुर शेखावाटी में करीब 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफतार से चल रही गर्म हवा ने लोगों को झुलसा दिया है. तेज धूप की वजह से कोलतार की सड़कों पर कोलतार पिघल रहा है. वहीं, भगवान को गर्मी से बचाने के लिए मंदिरों में कूलर लगा दिए गए हैं.

स्कूलों का बदला समय

भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को धूप में बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. इसी को देखते हुए सोमवार से स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक गौरव अग्रवाल के निर्देश पर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने शनिवार को शिक्षा अधिकारियों के साथ मीटिंग की. बैठक में सीडीईओ रामचंद्र पिलानियां ने स्कूल का समय कम करने का प्रस्ताव रखा था. सीडीईओ ने बताया कि सीकर में पारा तेजी से बढ़ रहा है और दोपहर एक बजे स्कूल की छुट्टी होती है, जिसकी वजह से बच्चों को परेशानी हो सकती है. इसी के चलते अब सुबह 11:30 बजे ही स्कूलों की छुट्टी हो जाएगी. जिले के सभी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों की छुट्टी 11:30 बजे ही होगी. यदि कोई स्कूल इस समय के बाद चलता पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

1 मई को कितना दर्ज किया गया तापमान

फतेहपुर कृषि विज्ञान केंद्र पर रविवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 44.7  डिग्री हो गया. जबकि न्यूनतम तापमान 20.8  से बढकर 25.0 डिग्री हो गया. आज रविवार को फतेहपुर शेखावटी में अधिकतम तापमान में प्वाइंट पांच डिग्री की बढ़त दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें तो, सोमवार से दो दिन तक मौसम में बदलाव होने से तेज हवा के साथ धूलभरी आंधी व कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. 

अप्रैल में सिर्फ 3 दिन 40 से कम रहा तापमान

पहली बार अप्रैल महीने के 30 में से 27 दिन तक तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहा. 01 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री, 21 अप्रैल को 39 डिग्री और 22 अप्रैल को 38.7 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया था. इसके अलावा पूरे महीने में तापमान 40 डिग्री के पार रहा. 29 व 30 अप्रैल को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया.

(रिपोर्ट- राकेश गुर्जर)

Advertisement
Advertisement