scorecardresearch
 

चोर की दरियादिली... पर्स चोरी कर कैश निकाला, फिर Aadhaar और PAN कार्ड डाक से घर भेजे, पीड़ित ने किया धन्यवाद

पंजाब के जलालाबाद में एक हैरान कर देने वाली और दिलचस्प घटना सामने आई है. यहां चोर ने चोरी करने के बावजूद इंसानियत का परिचय दिया. इस अनोखे मामले में चोर ने पीड़ित के जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड (Aadhaar) और PAN card को डाक के जरिए वापस भेज दिया. चोर की दरियादिली से पीड़ित न सिर्फ हैरान रह गया, बल्कि उसने चोर का धन्यवाद भी किया.

Advertisement
X
डाक से आया लिफाफा दिखाते जसविंदर सिंह.
डाक से आया लिफाफा दिखाते जसविंदर सिंह.

पंजाब के जलालाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए चोरी किए गए जरूरी दस्तावेज लौटा दिए. यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि चोर ने 7 हजार रुपये कैश वापस नहीं किया, लेकिन उसने Aadhaar कार्ड, PAN कार्ड आदि डाक से पीड़ित के घर भेज दिए. पीड़ित ने इस मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं दी. उनका कहना है कि उनके लिए दस्तावेजों का वापस मिलना ही सबसे बड़ी राहत की बात है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना पंजाब के जलालाबाद के गांव घांगा कलां की है. यहां कुछ दिन पहले घांगा कलां के रहने वाले जसविंदर सिंह माथा टेकने श्री अमृतसर साहिब गए थे. वहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने जसविंदर का पर्स, जरूरी दस्तावेज और लगभग 7,000 रुपये कैश चोरी कर लिया. इसके बाद जब जसविंदर सिंह घर आ गए तब उन्हें इस बारे में पता चला.

यह भी पढ़ें: UP: चोर आया... चोर आया, बहू ने उठाया इस अफवाह का फायदा, चुरा लिए सास और ननद के गहने

इसके कुछ दिनों बाद एक चौंकाने वाली घटना हुई. जसविंदर सिंह को डाक से एक लिफाफा प्राप्त हुआ. जसविंदर ने जब उस लिफाफे को खोला तो देखा कि उसमें उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे. ये सभी दस्तावेज जसविंदर की चोर हुई पर्स में चले गए थे.

Advertisement

चोर ने 7 हजार रुपये रख लिए, मगर दस्तावेज भेज दिए

हालांकि पर्स में जो 7 हजार रुपये कैश चोरी गए थे, वो वापस नहीं मिला, लेकिन दस्तावेज पाकर जसविंदर को खुशी हुई. चोर की इस दरियादिली से जसविंदर सिंह और उनके परिजन हैरान थे. उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि चोर के अंदर कुछ तो इंसानियत है. दस्तावेज लौटाने के लिए उसका धन्यवाद. चोर ने मानवीय संवेदनाएं दिखाईं

चोरी की घटनाएं अक्सर होती हैं, लेकिन इस घटना ने लोगों का ध्यान इसलिए खींचा, क्योंकि इसमें चोर ने कैश अपने पास रखकर जरूरी दस्तावेज वापस कर दिए. इस घटना के बाद जसविंदर सिंह ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना नहीं दी, क्योंकि उनके लिए दस्तावेजों का मिलना सबसे बड़ी राहत थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement