scorecardresearch
 

शिरोमणि अकाली दल ने बीबी जागीर कौर को किया सस्पेंड, पार्टी विरोधी हरकतों के कारण हुआ एक्शन

एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) की पूर्व अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेता बीबी जागीर कौर को बुधवार को पार्टी से निलंबित कर दिया गया. पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. पार्टी की अनुशासन समिति ने यह फैसला किया है.

Advertisement
X
सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद कमेटी ने लिया ऐक्शन (फाइल फोटो)
सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद कमेटी ने लिया ऐक्शन (फाइल फोटो)

एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) की पूर्व अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेता बीबी जागीर कौर के खिलाफ बुधवार को बड़ा ऐक्शन ले लिया. पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर उन्हें निलंबित कर दिया गया. इस संबंध में पार्टी की अनुशासन समिति ने फैसला किया है.

अनुशासन समिति ने जागीर कौर को नोटिस जारी कर उसने 48 घंटे में जवाब मांगा है. साथ ही उन्हें दो दिन में पार्टी विरोधी गतिविधियों को रोकने की चेतावनी भी दी है. अगर वह ऐसा नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई पार्टी करेगी. 

इससे पहले सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता की बैठक में एसजीपीसी के प्रधान के मुद्दे पर चर्चा हुई थी. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में शिअद प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा व पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा ने रविवार शाम को बीबी जागीर कौर से हुई मुलाकात की रिपोर्ट उन्हें दी थी. बैठक के बाद समिति ने ऐक्शन ले लिया.

दरअसल सूचना थी कि जागीर कौर पार्टी लाइन से अलग होकर अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं. मालूम हो कि 9 नवंबर को SGPC के अध्यक्ष व कार्यकारी सदस्यों के लिए चुनाव होना है.

Advertisement

एसजीपीसी की तीन बार प्रधान रह चुकीं बीबी जागीर कौर पार्टी की खिलाफ अपने प्रचार में जुटी हुई थीं. एक अनुमान के मुताबिक बीबी जगीर कौर के पास 30 सदस्यों का समर्थन है, हालांकि जिस तरह से वह प्रचार में जुटीं थीं, उससे अनुमान था कि समर्थकों की संख्या तेजी से बढ़ सकती थी.

अभी एसजीपीसी सदस्यों की संख्या 144 है. इसके अलावा 15 कोआप्ट सदस्य हैं. अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत के लिए 81 सदस्यों की जरूरत होती है.

Advertisement
Advertisement