scorecardresearch
 

पंजाब: मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप, कांग्रेस MLA ने शेयर किया सीक्रेट ऑडियो

पंजाब के एक और मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी का एक ऑडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वायरल ऑडियो में सरारी अपने एक करीबी से 'जबरन वसूली की प्लानिंग' को लेकर बात कर रहे हैं. वायरल ऑडियो को कांग्रेस नेता और भोलाथ से विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने भी शेयर किया है.

Advertisement
X
फौजा सिंह सरारी (File Photo)
फौजा सिंह सरारी (File Photo)

भ्रष्टाचार के आरोप में एक मंत्री के गिरफ्तार और कैबिनेट से बर्खास्त होने के बाद अब पंजाब के एक और मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. राज्य के कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी का एक ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दावा किया जा रहा है कि वायरल ऑडियो में सरारी अपने एक करीबी से 'जबरन वसूली की प्लानिंग' को लेकर बात कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले मंत्री विजय सिंगला पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. हालांकि, बाद में सीएम भगवंत मान ने खुद उन्हें अपनी कैबिनेट से बाहर का रास्त दिखा दिया था.

कांग्रेस ने विधायक ने शेयर किया

वायरल ऑडियो को कांग्रेस नेता और भोलाथ से विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने भी शेयर किया है. उन्होंने सरारी को तत्काल मंत्री पद से हटाने की मांग की है. दावा किया जा रहा है कि ऑडियो में मंत्री फौजा सिंह अपने करीबी तरसेम लाल कपूर से ठेकेदारों और अधिकारियों से जबरन वसूली के प्लान पर बात कर रहे हैं.

मंत्री ने ऑडियो को बताया साजिश

Advertisement

सरारी इस समय स्वतंत्रता सेनानी रक्षा सेवाओं, कल्याण खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी विभाग संभाल रहे हैं. उन्होंने आरोपों का खंडन करते हुए पुलिस में लीक ऑडियो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मंत्री ने ऑडियो क्लिप को फर्जी करार देते हुए इसे एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया है.

मान से तत्काल कार्रवाई की उम्मीद

कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने लीक ऑडियो पर कहा कि अब ये मामला सार्वजनिक हो गया है. इसलिए उम्मीद की जाती है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान सरारी को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त कर विजय सिंगला की तह गिरफ्तार कराएंगे.  

सबके सामने आ चुका है ऑडियो

खैरा ने आगे कहा कि मंत्री फौजा सिंह सरारी ने संदेह के लिए कुछ छोड़ा ही नहीं है. उनका ऑडियो सबके सामने आ ही चुका है. अब सरकार की बारी है कि सिंगला के समय जो मिसाल उन्होंने कायम की थी, उसे जारी रखें. अगर सरारी के मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है तो जनता ये समझेगी की डॉ. सिंगला के मामले में आप सरकार ने नाटक किया था. 

Advertisement
Advertisement