पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ड्रग तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12.07 किलोग्राम हेरोइन और 25.12 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. आरोपियों की पहचान करण कुमार उर्फ घन्नी (22), रोहित भट्टी (24) और आकाशदीप उर्फ आकाश (24) के रूप में हुई है, जो फिरोजपुर के बुकर खां वाला गांव के निवासी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक DGP गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों में से करण और आकाशदीप के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने ड्रग्स की डिलीवरी में इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त कर लिया है.
डीआईजी फिरोजपुर रेंज हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि खुफिया जानकारी और निगरानी के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन के तहत पुलिस टीमों ने जोधिया नहरे पुल के पास इन तीनों को गिरफ्तार किया. इनकी कार से 2.07 किलोग्राम हेरोइन और 25.12 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई.
गिरफ्तार आरोपी करण कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने फिरोजपुर के रिखी कॉलोनी स्थित उसके किराए के मकान में छुपाकर रखी गई अतिरिक्त 10 किलो हेरोइन भी बरामद की है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) भूपिंदर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपियों का संबंध पाकिस्तान स्थित तस्करों से हो सकता है, जो ड्रोन की मदद से भारत में नशे की खेप भेजते हैं. बरामद हेरोइन की खेप पंजाब के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई की जानी थी. पुलिस ने इस मामले में घल्ल खुर्द थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अब इस गिरोह के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक का पता लगाने में जुटी है.