scorecardresearch
 

महिला दिवस पर गोल्ड मेडल विनर नवजोत कौर को सम्मान

कांग्रेस विधायक डॉक्टर राजकुमार के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 5 लाख रुपये और सरकारी नौकरी का तोहफा नवजोत कौर को दिया.

Advertisement
X
नवजोत कौर
नवजोत कौर

विश्व महिला दिवस पर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली नवजोत कौर को आज सम्मानित किया गया. नवजोत कौर पिछले दिनों किर्गिस्तान के बिश्केक में कुश्ती मुकाबलों में गोल्ड मेडल जीत कर आई थीं.

कांग्रेस विधायक डॉक्टर राजकुमार के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 5 लाख रुपये और सरकारी नौकरी का तोहफा नवजोत कौर को दिया.

किर्गिस्तान के बिश्केक में कुश्ती मुकाबलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली नवजोत कौर को आज अमृतासर के सरकारी कॉलेज में बाबा साहेब अम्बेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया. साथ ही एक लाख रुपये की राशि भी उन्हें दी गई.

इस मौके पर कांग्रेस विधायक डॉक्टर राजकुमार ने कहा कि पंजाब की बेटी नवजोत कौर ने विश्व में पंजाब का नाम रोशन किया है. आज महिला दिवस पर नवजोत कौर को सम्मानित किया गया है.

Advertisement

इस मौके नवजोत कौर ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि उन्हें इतना सन्मान दिया जाएगा. उनके गोल्ड मेडल जीतने से बाकी महिलाओं में भी कुछ करने का जज्बा पैदा होगा. उन्होंने कहा कि वो अभी अपने खेल पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहेंगी.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंजाब की लड़कियों को कुश्ती के लिए ट्रेनिंग देना चाहेंगी, क्योंकि पंजाब में बहुत कम लड़कियों का ध्यान इस तरफ जाता है. उनकी इच्छा है कि वह पंजाब पुलिस में अपनी सेवा दें. वह पंजाब सरकार से कहेंगी कि उन्हें कोई और नौकरी की जगह पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात किया जाए.

Advertisement
Advertisement