पटियाला में परनीत कौर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए गढ़ संभाल रखा है तो अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ नवजोत कौर पति के चुनाव प्रचार शो को डायरेक्ट कर रही हैं. आज तक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स में डॉक्टर की जरुरत है क्योंकि पंजाब में जो बीमारियां हैं, उनका इलाज करने का वक्त आ गया है.
नवजोत कौर ने कहा कि पॉलिटिक्स में डॉक्टर ही चाहिए क्योंकि पंजाब को इलाज चाहिए. जो तकलीफ है वो सारी दुनिया को पता है लेकिन इलाज करने वाले लोगों की जरुरत है. इलाज करने के लिए एक बड़ा सर्जन है. उसके पीछे एनेस्थीसिया देने वाली बीवी है. उन्होंने कहा कि पंजाब को आगे लेकर जाना है.
नवजोत कौर ने प्रकाश सिंह बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि जो इंसान गलत काम कर रहे थे. वह चाहते हैं कि अमृतसर का पैसा लूट कर बठिंडा ले जाएं. तो हम ऐसा करने नहीं देंगे. हम हिस्सेदारी या कमीशन में नहीं पड़ते.
नवजोत कौर ने कहा कि इसको सही मायने में वुमन इंपावरमेंट कहते हैं. इसको कहते हैं कि एक लेडी कैसे लोगों को कनेक्ट कर सकती है. इसलिए जरूरी है कि 33 फीसदी महिलाओं का आरक्षण का रूल पास होना चाहिए. आदमी हवा में बातें करते हैं, जबकि महिलाएं बेसिक बातें करती हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब को एक गोल्डन सेट बनाने के लिए दोनों हाथ मिलाकर काम करने को तैयार हैं.