मोहाली प्राइवेट यूनिवर्सिटी एमएमएस लीक मामने में अब नया मोड़ आ गया है. इस मामले में आरोपी रंकज वर्मा के परिवार ने कहा, "इस मामले में उनके बेटे का कोई लेना देना नहीं है. आरोपी रंकज वर्मा के भाई पंकज ने कहा कि उसे फंसाने की कोशिश हो रही है."
आरोपी के भाई ने दावा किया, "रंकज की तस्वीर को गलत तरीके से इस्तेमाल कर उसे फंसाया जा रहा है. तस्वीर वायरल होने के बाद वो खुद पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे थे."
दरअसल, शनिवार रात प्राइवेट यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल की सैकड़ों छात्राओं ने प्रदर्शन किया था. उनका दावा था कि हॉस्टल की ही एक लड़की ने उनके नहाते हुए वीडियो बनाए और उसे लीक कर दिया.
हंगामा कर रही छात्राओं का दावा था कि आरोपी छात्रा ने 60 से ज्यादा लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाए थे. हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस दावे को खारिज कर दिया. वहीं, पुलिस ने कहा कि अफवाह के चलते ये प्रदर्शन हुए थे.
इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक हॉस्टल की ही छात्रा है. उस पर लड़कियों के वीडियो बनाने और उसे लीक करने का आरोप है. मामले में दो आरोपी हिमाचल प्रदेश से पकड़े गए हैं.
आरोपियों में यूनिवर्सिटी की छात्रा, उसका बॉयफ्रेंड सनी मेहता और सनी का दोस्त रंकज वर्मा शामिल हैं. तीनों को सात दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.