scorecardresearch
 

दिल्ली के बाद पंजाब कैबिनेट में बदलाव के संकेत, इन पांच नए चेहरों को मिल सकती है जगह

आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने चार कैबिनेट मंत्रियों को बर्खास्त कर उनकी जगह पांच नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. सूत्रों को मुताबिक, कैबिनेट में शामिल होने वाले नए मंत्री सोमवार को राजभवन में शपथ ले सकते हैं.

Advertisement
X
CM भगवंत मान. (फाइल फोटो)
CM भगवंत मान. (फाइल फोटो)

दिल्ली में बदलाव के बाद अब पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार में बड़े बदलाव की जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि भगवंत मान कैबिनेट से मौजूदा चार मंत्रियों को बर्खास्त किया जा सकता है. उनकी जगह कैबिनेट में पांच नए चेहरों को शामिल किया जाएगा जो सोमवार को शपथ ग्रहण कर सकते हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने चार कैबिनेट मंत्रियों को बर्खास्त करने का फैसला किया है. उनकी जगह पांच नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट के नए मंत्री सोमवार को राजभवन में शपथ लेंगे. 

सूत्रों का कहना है कि चेतन सिंह जौड़ामाजरा, ब्रह्म शंकर जिम्पा, बलकार सिंह और अनमोल गगन मान का कैबिनेट छोड़ना तय है. जबकि नए चेहरों में बरिंदर कुमार गोयल, डॉ. रविजोत, तरणप्रीत सिंह सौंद, महिंदर भगत और हरदीप सिंह मुंडिया को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.

वहीं, जिन मंत्रियों को हटाया/बदला गया है उनके पास महत्वपूर्ण मंत्रालय हैं. हालांकि, सरकार ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि बदलाव क्यों किया गया है. ये बदलाव दिल्ली में हुए बड़े बदलाव के बाद हो रहे हैं, जिन्हें पंजाब में होने वाले उपचुनाव और पंचायत चुनाव से जोड़कर देख जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement