scorecardresearch
 

चंडीगढ़: वायरल वीडियो से चिंतित परिजन छात्राओं को लेने पहुंचे हॉस्टल, बोले- यहां नहीं है कोई फीमेल वर्कर

मोहाली के पास चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा पर हॉस्टल में दूसरी छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी छात्रा को अरेस्ट कर लिया है. इस मामले के बाद कई छात्राओं के परिजन उन्हें लेने पहुंच गए. उन्होंने कहा कि हॉस्टल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम नहीं हैं. वहां कोई फीमेल वर्कर नहीं है.

Advertisement
X
वायरल वीडियो से चिंतित छात्राओं के परिजन.
वायरल वीडियो से चिंतित छात्राओं के परिजन.

मोहाली की एक निजी यूनिवर्सिटी में वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है. चंडीगढ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा पर दूसरी छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगा तो यूनिवर्सिटी के छात्र गुस्से में आ गए. छात्रों ने पुलिस बुला ली और हंगामा किया. इस मामले के सामने आने के बाद छात्राओं के माता-पिता चिंतित हैं. कई छात्राओं के घरवालों ने उन्हें हॉस्टल से वापस घर बुला लिया है.

हरियाणा से अपनी बेटी को लेने हॉस्टल पहुंचे एक छात्रा के पिता ने कहा कि एडमिशन जारी रखेंगे, लेकिन फिलहाल अपनी बेटी को हॉस्टल से ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये जो भी हुआ है, वो कहीं भी हो सकता है. इस मामले में यूनिवर्सिटी का क्या दोष है. ये वीडियो तो वहां की लड़की ने बनाकर वायरल किया है, जो बेहद शर्मनाक बात है.

वहीं एक छात्रा से जब पूछा कि पुलिस मान ही नहीं रही है कि किसी और लड़की का वीडियो बना है, आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना वीडियो बनाया है. इसके जवाब में छात्रा ने कहा कि आरोपी लड़की ने दूसरी कई लड़कियों के वीडियो बनाए, उसे रंगे हाथों पकड़ा गया था. उस दौरान आरोपी लड़की ने बोला था कि उसने वीडियो बनाए हैं और एक अन्य लड़के को भेज भी दिया है. 

Advertisement

अपने गार्जियन के साथ घर लौट रहीं छात्राओं ने कहा कि अगर सेफ्टी रहेगी तो ही हम यहां रहेंगे, अन्यथा घर जा रहे हैं. सेफ्टी की वजह से ही हॉस्टल में रहते हैं. छात्राओं का कहना है कि कल रात से मामले के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है. पुलिस छात्रों को बाहर नहीं आने दे रही थी. हम किसी तरह से निकलकर बाहर आए हैं. 

'हॉस्टल में नहीं हैं फीमेल वर्कर, मेस में भी काम करने वाले सभी लड़के'

वहीं एक छात्रा को लेने पहुंची एक छात्रा की मां ने कहा कि यहां लड़कियों की सुरक्षा को लेकर बेहद लापरवाही नजर आई है. यहां फीमेल वर्कर नहीं हैं, मेस में काम करने वाले भी सभी लड़के हैं. लड़कियों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की सख्ती नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. यहां के करीब 50-60 वीडियो वायरल हुए हैं. जिस लड़की ने वीडियो बनाया, वह कल वार्डन के पास बैठकर रो रही थी, उसे वार्डन मामले को लेकर डांट रही थी.

 

Advertisement
Advertisement