scorecardresearch
 

16 किलो सब्जी, 12 किलो डबल रोटी, 6 किलो सॉस... चाचू ने बना दिया 40 kg का बर्गर

होशियारपुर में एक शख्स का दावा है कि उसने सबसे बड़ा बर्गर बनाया. जिसका वजन करीब 40 किलो है. बर्गर चाचू का कहना है कि वह हमेशा से कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. उनके इस बर्गर की हर तरफ चर्चा हो रही है. जब उन्होंने इस बर्गर को बनाना शुरू किया तो इसका वजन तकरीबन 30 किलो था.

Advertisement
X
देश का सबसे बड़ा बर्गर
देश का सबसे बड़ा बर्गर

पंजाब के होशियारपुर में बर्गर चाचू नाम से मशहूर शख्स ने देश का सबसे बड़ा बर्गर बनाने का दावा किया है. जिसका वजन 40 किलो बताया जा रहा है. इतने बड़े बर्गर को देखकर हर कोई हैरान रह गया और बड़ी संख्या में बर्गर के शौकीन नौजवान चाचू की दुकान पर पहुंचने लगे. इस बर्गर को बनाने में 12 किलो डबल रोटी, 16 किलो सब्जियां, 5-6 किलो सॉस, 1 किलो पनीर और 5-6 किलो टिक्की डाली गई है. 

बर्गर को बनाने वाले चाचू ने बताया कि यह भारत का अबतक का सबसे बड़ा बर्गर है. इससे पहले वह कई तरह के रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं. आने वाले समय में कई और खाने की कई और चीजें लेकर आएंगे. 

40 किलो का बर्गर
बड़ी संख्या में बर्गर के शौकीन नौजवान चाचू की दुकान पर पहुंचे

 

बर्गर चाचू का कहना है कि वह हमेशा से कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. उनके इस बर्गर की हर तरफ चर्चा हो रही है. जब उन्होंने इस बर्गर को बनाना शुरू किया तो इसका वजन तकरीबन 30 किलो था. फिर मुझे लगा कि इसे 40 किलो का बनाया जा सकता है. फिर मैंने इस पर कुछ सब्जियां भी एड की और बर्गर बन गया. 

40 किलो का बर्गर
बर्गर चाचू ने किया देश का सबसे बड़ा बर्गर बनाने का दावा

 

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्गर चाचा के बर्गर का कोई जवाब नहीं है. उनका बर्गर सिर्फ देखने में ही सबसे बड़ा नहीं है, बल्कि स्वाद का भी कोई जवाब नहीं. हर किसी को इस अनोखे बर्गर का स्वाद चखना चाहिए. होशियारपुर में जैसे ही सबसे बड़े बर्गर की बात सामने आई तो बड़ी तादात में युवा और बुजुर्ग इसका दीदार करने पहुंचने लगे. युवाओं का कहना है कि बर्गर चाचा जिस तरह से नई-नई चीजें मार्केट में लाते हैं उनका कोई जवाब नहीं है. 

Advertisement
Advertisement