पंजाब में एक बड़े आतंकी हमले की योजना को समय रहते नाकाम कर दिया गया है. राज्य की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने पाकिस्तान के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया और गुरदासपुर के सीमावर्ती जंगलों से भारी मात्रा में घातक हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. खुफिया इनपुट पर इस कार्रवाई ने ना सिर्फ बड़े हमले से बचाया, बल्कि देश के भीतर आतंक फैलाने की दुश्मन की नापाक कोशिशों को करारा जवाब भी दिया.
बरामद सामान में दो AK-47 राइफलें, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो P-86 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं. पुलिस ने समय रहते यह खेप बरामद कर ली और आतंकियों तक पहुंचने से पहले ही बड़ी वारदात को टाल दिया.
पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह हथियारों की खेप पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और पाकिस्तान में बैठे कुख्यात खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की ओर से भारत में भेजी गई थी. इसका मकसद पंजाब के विभिन्न शहरों में सिलसिलेवार आतंकी हमले कर शांति व्यवस्था को बिगाड़ना था.
रिंदा पहले भी भारत में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रह चुका है. माना जा रहा है कि ISI की मदद से वो पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी कर भारत में अपने नेटवर्क को सक्रिय बनाने की कोशिशों में जुटा है.
BKI से जुड़ा है रिंदा
हरविंदर रिंदा प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा है और लंबे समय से पाकिस्तान में बैठकर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. पुलिस को शक है कि यह खेप रिंदा के भारत में मौजूद साथियों को सौंपी जानी थी.
इस मामले में गुरदासपुर के पुराना शाला थाना में आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अब इस खेप से जुड़े स्थानीय सहयोगियों और नेटवर्क की पहचान में जुटी है.
सतर्कता से टला बड़ा खतरा
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने कहा कि AGTF की सतर्कता और तेज कार्रवाई से एक बड़ा खतरा टाल दिया गया है. पंजाब पुलिस राज्य में संगठित अपराध और आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम है.
पंजाब के डीजीपी ने कहा, खुफिया जानकारी के आधार पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक्शन लिया और बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. यह साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI द्वारा प्रायोजित थी. इसे पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा द्वारा रचा गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर तेजी से कदम उठाए गए. AGTF की टीमों ने गुरदासपुर के एक जंगल क्षेत्र से आतंकवाद से जुड़े भारी मात्रा में असलहा बरामद किए. इसमें दो AK-47 राइफलें, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो P-86 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं. यह खेप रिंदा के भारत में मौजूद साथियों तक पहुंचने से पहले ही बरामद कर ली गई.
उन्होंने आगे कहा, शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हथियार पाकिस्तानी एजेंसियों और हरविंदर रिंदा द्वारा एक सुनियोजित साजिश के तहत भारत में भेजे गए थे, जिनका मकसद पंजाब के विभिन्न स्थानों पर हमले कर सार्वजनिक शांति को भंग करना था. इस संबंध में थाना पुराना शाला, गुरदासपुर में आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. AGTF अब इस खेप से जुड़े हरविंदर रिंदा के सहयोगियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच कर रही है. पंजाब पुलिस संगठित अपराध नेटवर्क को खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध है. अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.