पंजाब में सनौर हल्के से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक तरफ़ उनकी पूर्व पत्नी ने जीरकपुर पुलिस थाने में जान से मारने की धमकी और गुमराह कर शादी करने की शिकायत दर्ज करवाई है तो वहीं उनका एक निजी वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने गुप्त अंगों का प्रदर्शन कर रहे हैं.
वायरल वीडियो के मामले में हरमीत सिंह सफ़ाई दे रहे हैं कि उन्हें इन्फैक्शन हुआ था और पत्नी ने उन्हें घर बुलाया लेकिन मजबूरी की वजह से उन्होंने इन्फैक्शन वीडियो कॉल पर ही पत्नी को दिखाया लेकिन पत्नी ने धोखे से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे अब साज़िश के तहत वायरल कर दिया गया है.
हरमीत सिंह की पत्नी गुरप्रीत कौर ने जीरकपुर थाने में शिकायत देकर कहा है कि पिछले साल 14 अगस्त को उनकी शादी हुई थी जिसके फ़ोटो मैरिज सर्टिफ़िकेट समेत तमाम दस्तावेज उनके पास हैं. शादी के दौरान हरमीत सिंह ने गुरप्रीत को विश्वास दिलाया था कि उनकी पहली पत्नी के साथ उनका तलाक़ हो चुका है और क़ानूनी तरीक़े से वो दूसरी शादी कर रहे हैं.
इतना ही नहीं हरमीत ने गुरप्रीत को इतना भी भरोसा दिलाया था कि चुनाव जीतने के बाद वो पहली पत्नी को घर से निकाल देंगे और गुरप्रीत को बतौर पत्नी तमाम अधिकार दे देंगे.
दीपेंद्र सिंह बराड़ SHO जीरकपुर ने बताया कि फिलहाल पुलिस थाने में ये शिकायत ले ली गई है. चूंकि मामला आम आदमी पार्टी के विधायक से जुड़ा हुआ है लिहाज़ा थाने के अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में सूचित कर दिया है और जब उच्च अधिकारी झंडी देंगे उसके बाद ही इस शिकायत पर अगली कार्रवाई की जाएगी.